V M Sudheeran resignation news : समिति से इस्तीफा दिया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी एम सुधीरन ने केपीसीसी की राजनीति मामलों की समिति से इस्तीफा दिया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी एम सुधीरन ने केपीसीसी की राजनीति मामलों की समिति से इस्तीफा दिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : September 25, 2021/2:08 am IST

V M Sudheeran resignation news

तिरुवनंतपुरम, 25 सितंबर (भाषा) केरल प्रदेश कांग्रेस समिति में फेरबदल पर चर्चाओं के बीच वरिष्ठ नेता और पूर्व केपीसीसी प्रमुख वी एम सुधीरन ने पार्टी की प्रदेश इकाई के राजनीतिक मामलों की समिति से इस्तीफा दे दिया है।

पार्टी के सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि सुधीरन के इस फैसले के पीछे फेरबदल प्रक्रियाओं और नए केपीसीसी अध्यक्ष के सुधाकरण के मौजूदा नेतृत्व के कामकाज के तरीकों को लेकर नाखुशी की वजह बतायी जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि सुधीरन ने शुक्रवार को राज्य के नेतृत्व को इस्तीफा पत्र भेज दिया।

बहरहाल इस मामले पर उनकी टिप्पणी प्राप्त नहीं हो सकी है।

साफ-सुथरी और आदर्शवादी छवि वाले सुधीरन के विभिन्न मुद्दों पर अड़िग रुख के चलते उनके और पार्टी में कई सहकर्मियों के बीच मतभेद पैदा हुए।

सुधीरन के इस्तीफे की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता और विधायक पी टी थॉमस ने कहा कि केपीसीसी प्रमुख इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे और वरिष्ठ नेता की गलतफहमी को दूर करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सुधाकरण हाल में सुधीरन के घर गए थे और उनसे विस्तारपूर्वक चर्चा की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘सुधीरन केरल में कांग्रेस पार्टी के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक हैं।’’

केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष थॉमस ने कहा कि राज्य इकाई में नेतृत्व में फेरबदल के संबंध में कोई बड़ी चर्चा या विचार-विमर्श अभी शुरू नहीं हुआ है।

हाल में केपीसीसी के पूर्व महासचिव के पी अनिल कुमार और उसके सचिव पी एस प्रशांत ने जिला कांग्रेस समिति के नए अध्यक्षों के चुनाव को लेकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

भाषा गोला शाहिद

शाहिद

Also read : देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को एक हाथी ने पहनाई माला, शानदार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)