कांग्रेस की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. नरेश कुमार की पत्नी कुसुम देवी का निधन
कांग्रेस की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. नरेश कुमार की पत्नी कुसुम देवी का निधन
नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) कांग्रेस की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. नरेश कुमार की पत्नी कुसुम देवी (58) का दिल का दौरा पड़ने के कारण शनिवार को निधन हो गया।
कुमार के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, कुसुम देवी को शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद परिजन उन्हें अग्रसेन अस्पताल ले गए, जहां उन्होंने इलाज के दौरान शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे दम तोड़ दिया।
बयान के अनुसार, कुसुम देवी का अंतिम संस्कार दोपहर 12 बजे उनके पैतृक गांव हिरण कूदना में किया गया।
भाषा पवनेश पारुल
पवनेश

Facebook


