वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला सशस्त्र सीमा बल की प्रमुख होंगी

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला सशस्त्र सीमा बल की प्रमुख होंगी

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला सशस्त्र सीमा बल की प्रमुख होंगी
Modified Date: March 3, 2023 / 02:58 pm IST
Published Date: March 3, 2023 2:58 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश से इस बात की जानकारी मिली।

महाराष्ट्र कैडर की 1988 बैच की भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की अधिकारी शुक्ला वर्तमान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की अतिरिक्त महानिदेशक हैं।

आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने एसएसबी के महानिदेशक के रूप में शुक्ला की नियुक्ति को 30 जून, 2024 तक मंजूरी दे दी है जो उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख है।

 ⁠

एसएसबी नेपाल और भूटान के साथ देश की सीमाओं की रक्षा करता है।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में