Lok Sabha Election 2024: दल-बदल का दौर जारी! चुनाव से पहले कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, पार्टी छोड़ वरिष्ठ नेता बीजेपी में हुए शामिल…
Rajendra Singh Bhandari joins BJP: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी छोड़ वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह भंडारी ने थामा बीजेपी का दामन
Rajendra Singh Bhandari joins BJP
Rajendra Singh Bhandari joins BJP: देहरादून। चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं। जहां कई पूर्व विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं आज रविवार को बद्रीनाथ के विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
#WATCH पूर्व कांग्रेस नेता और बद्रीनाथ विधानसभा से विधायक राजेंद्र भंडारी दिल्ली में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए। pic.twitter.com/kzK27bw54X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे गए एक पंक्ति के पत्र में राजेंद्र भंडारी ने लिखा है कि अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड, अध्यक्ष जी मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। इस एक पंक्ति के पत्र ने कांग्रेस में हलचल मचा दी है। संसदीय चुनाव से पहले हजारों की संख्या में कांग्रेसजन भाजपा में शामिल हुए हैं। इनमें राजेंद्र भंडारी जो वर्तमान विधायक हैं, उनके भी भाजपा में जाने की चर्चाएं हैं।
Rajendra Singh Bhandari joins BJP: इससे पहले आधा दर्जन विधायक, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका पंचायत अध्यक्ष जैसे विभिन्न जन प्रतिनिधियों के रूप में कार्य कर रहे कांग्रेसजनों ने उत्तराखंड कांग्रेस से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इससे पहले डॉ. हरक सिंह की बहू अनुकृति गुसांई ने भी कांग्रेस से त्याग पत्र दिया है, जो कांग्रेस से मची भगदड़ का प्रतीक है।

Facebook



