बलात्कार के प्रयास के आरोप में तीन साल के कारावास की सजा

बलात्कार के प्रयास के आरोप में तीन साल के कारावास की सजा

बलात्कार के प्रयास के आरोप में तीन साल के कारावास की सजा
Modified Date: February 10, 2023 / 12:57 am IST
Published Date: February 10, 2023 12:57 am IST

नोएडा, नौ फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर न्यायालय ने एक किशोरी के साथ बलात्कार का प्रयास करने वाले आरोपी को तीन वर्ष के कारावास और 15 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

अदालत ने फैसले में कहा कि अर्थदंड जमा नहीं करने पर आरोपी को एक महीने की अतिरिक्त सजा भुगतना होगा।

विशेष लोक अभियोजक जे पी भाटी ने बताया कि वर्ष 2021 में दनकौर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ इसराइल नामक व्यक्ति ने अश्लील हरकत की थी, तथा उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया था।

 ⁠

भाषा रंजन

रंजन


लेखक के बारे में