तकनीकी खराबी के कारण मेट्रो ब्लू लाइन पर एक घंटे से अधिक समय तक सेवाएं बाधित रहीं

तकनीकी खराबी के कारण मेट्रो ब्लू लाइन पर एक घंटे से अधिक समय तक सेवाएं बाधित रहीं

  •  
  • Publish Date - December 28, 2025 / 04:14 PM IST,
    Updated On - December 28, 2025 / 04:14 PM IST

कोलकाता, 28 दिसंबर (भाषा) तकनीकी खराबी के कारण रविवार को मेट्रो की ब्लू लाइन के दक्षिणेश्वर और मैदान स्टेशनों के बीच सेवाएं लगभग डेढ़ घंटे तक बाधित रहीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि महानायक उत्तम कुमार स्टेशन से ठीक पहले एक ट्रेन के मोटरमैन को अचानक आपातकालीन ब्रेक लगाना पड़ा। आपातकालीन ब्रेक के कारणों की जांच की जा रही है।

पूर्वाह्न लगभग 11:30 बजे से अपराह्न एक बजे तक मैदान और दक्षिणेश्वर स्टेशनों के बीच सेवाएं बाधित रहीं।

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्वाह्न लगभग 11:30 बजे हुई घटना के बाद टॉलीगंज में उक्त ट्रेन से यात्रियों को सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर-शहीद खुदीराम) के पूरे मार्ग पर सामान्य सेवाएं अपराह्न एक बजे से फिर से शुरू हो गईं।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश