तमिलनाडु में सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत

तमिलनाडु में सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 09:27 PM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 09:27 PM IST

कुड्डालोर (तमिलनाडु), 24 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु के कुड्डालोर में बुधवार को एक सरकारी बस की दो वाहनों से भिड़ंत की घटना में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि टायर फटने के कारण बस विपरीत दिशा की ओर चली गयी थी।

तिरुचिराप्पल्ली से चेन्नई जा रही राज्य सरकार की एक बस बुधवार को टायर फटने के कारण डिवाइडर तोड़कर विपरीत लेन में चली गई और सामने से आ रहे वाहनों से टकरा गई।

जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘चेन्नई से तिरुचिरापल्ली की ओर जा रही दो गाड़ियों (एक एसयूवी और एक कार) से बस की भिड़ंत हो गई। दोनों गाड़ियों में सवार सात लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।’

भाषा

राखी माधव

माधव