नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के द्वारका इलाके में पुलिस ने वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी भारत में रहने के आरोप में सात नाइजीरियाई नागरिकों को हिरासत में लिया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस की कई टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर 24 दिसंबर को सत्यापन अभियान चलाकर इन विदेशी नागरिकों को पकड़ा और जांच के दौरान पता चला कि उनके पास वैध दस्तावेज नहीं थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पकड़े गए सभी व्यक्ति या तो वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी भारत में रह रहे थे या वैध अनुमति के बिना रह रहे थे।’’
उन्होंने बताया कि चिकित्सीय जांच के बाद हिरासत में लिए गए सभी लोगों को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के समक्ष पेश किया गया, जहां उनके निर्वासन का आदेश दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि निर्वासन की औपचारिकताएं पूरी होने तक उन्हें एक निरुद्ध केंद्र भेज दिया गया है।
भाषा प्रचेता अमित
अमित