डीयू के बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए इकौलती बालिका संतान कोटा व छात्रावृत्ति समेत कई घोषणाएं की गईं

डीयू के बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए इकौलती बालिका संतान कोटा व छात्रावृत्ति समेत कई घोषणाएं की गईं

  •  
  • Publish Date - June 14, 2023 / 09:06 PM IST,
    Updated On - June 14, 2023 / 09:06 PM IST

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने बुधवार को कहा कि इस साल से विश्वविद्यालय में शुरू किए जा रहे बीटेक के तीन नए पाठ्यक्रमों में एक-एक सीट उन लड़कियों को आवंटित की जाएगी जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं।

इसी के साथ सिंह ने इन पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले वंचित छात्रों के लिए छात्रवृत्ति और सभी के लिए लैपटॉप की भी घोषणा की।

सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का नया शैक्षणिक सत्र 16 अगस्त से शुरू होगा।

प्रौद्योगिकी संकाय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शामिल हैं।

सिंह ने कहा कि इन पाठ्यक्रमों में कुल 360 विद्यार्थियों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेन) के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि इन पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने पर विश्वविद्यालय 50,000 रुपये तक की भरपाई करेगा।

कुलपति ने कहा, “ जिन उम्मीदवारों के माता-पिता की आय चार लाख रुपये या उससे कम है, उन्हें प्रवेश के समय 90 प्रतिशत फीस माफी दी जाएगी। जिन उम्मीदवारों के माता-पिता की आय चार लाख रुपये से अधिक और आठ लाख रुपये से कम है, उन्हें दाखिले के समय फीस में 50 प्रतिशत की माफी मिलेगी।”

उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक बीटेक पाठ्यक्रम में स्वीकृत सीटों से अलावा एक-एक सीट ऐसी छात्राओं को दी जाएगी जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान है।

भाषा नोमान माधव

माधव