कोलकाता के महेशतला इलाके में आग लगने से कई झुग्गियां जलकर खाक

कोलकाता के महेशतला इलाके में आग लगने से कई झुग्गियां जलकर खाक

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 10:32 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 10:32 PM IST

कोलकाता, 25 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में कोलकाता शहर के महेशतला इलाके में लगी आग में कई झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की सात गाड़ियां भेजी गई जिन्होंने शाम साढ़े चार बजे से शाम सात साढ़े बजे तक आग बुझाने का प्रयास किया।

अधिकारियों ने बताया कि इसमें किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश