‘बार-बार S’ex करके 89 साल के पति ने कर दिया है जीना हराम…प्लीज मेरी मदद कीजिए’ 87 साल की बुजुर्ग महिला ने हेल्पलाइन में फोन कर मांगी मदद
बार-बार S'ex करके 89 साल के पति ने कर दिया है जीना हराम...! Sex addiction husband made wife life worst | TRUTH About Being
devar forcefully made physical relations with bhabhi
वडोदराः Sex addiction husband made wife life worst गुजरात के वड़ोदरा से एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल अभयम हेल्पलाइन 181 पर एक ऐसा कॉल आया, जिसे सुनकर फोन उठाने वाला भी दंग रह गया। और हैरान हो भी क्यों न 87 साल की बुजुर्ग महिला ने शिकायत ही ऐसी की थी। वह महिला अपने 89 साल के पति से छुटकारा पाना चाहती थी। अब आप ये सोचेंगे कि इसमें हैरानी की क्या बात है? तो चलिए आपको बताते हैं कि क्यों बुजुर्ग महिला अपने पति से हलाकान थी।
Sex addiction husband made wife life worst मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने पति के सेक्स करने की आदत से परेशान है। 89 साल का बुजुर्ग लगातार अपनी पत्नी से सेक्स करना चाहता है और मना करने पर झगड़ा करता है और पत्नी पर चिल्लता है। बतायसा गया कि बुजुर्ग पति हाइपर सेक्सुअल से पीड़ित है। बताया गया कि दोनों के बीच कई सालों तक हेल्दी रिलेशनशिप रहे हैं, लेकिन महिला एक साल पहले बीमार पड़ गई और बिस्तर से उठने में सक्षम नहीं है। वह मुश्किल से ही हिल सकती हैं और बेटे- बहू की मदद से चल पाती हैं। अधिकारी ने बताया कि आरोपी पति अपनी पत्नी की स्थिति को भलीभांति जानता है फिर भी शारीरिक संबंध के लिए दवाब बनाता है।
पत्नी के इनकार करने पर रिटायर्ड इंजीनियर पति झगड़ा करता है और पत्नी और बेटे पर चिल्लाता है जिससे पड़ोसियों को भी बात पता चल जाती है। पिता के उत्पीड़न से परेशान होकर परिवार ने अभयम से मदद मांगी। अभयम के अधिकारी ने बताया, ’हमें दो दिन पहले कॉल आई जिसके बाद हम फौरन उनके घर पहुंचे और शख्स से मिले। हमने उनसे कहा कि आपकी छवि धूमिल हो रही है और आपकी पत्नी भी परेशान हैं।’
Read More: ‘आप भारत से होंगे?’ ये पूछकर PCB के Chairman ने छीना भारतीय पत्रकार का फोन, की बदसलूकी
अभयम टीम ने आरोपी पति की काउंसलिंग की और अपना ध्यान दूसरी चीजों पर डायवर्ट करने के साथ योगा और सीनियर क्लब जॉइन करने का आग्रह किया। अभयम अधिकारियों ने परिवार के सदस्यों से उन्हें और काउंसलिंग सेशन कराने और सेक्सॉलजिस्ट के पास ले जाने का सुझाव दिया।

Facebook



