Sex Racket Busted In Bhagalpur: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, कैफे की आड़ में चल रहा था ‘जिस्म’ का गंदा खेल, 5 यवुतियां समेत 11 युवक गिरफ्तार
Sex Racket Busted In Bhagalpur: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, कैफे की आड़ में चल रहा था 'जिस्म' का गंदा खेल, 5 यवुतियां समेत 11 युवक गिरफ्तार
Sex Racket Busted In Durg। Image Credit: IBC24 File Image
भागलपुर। Sex Racket Busted In Bhagalpur: बिहार के भागलपुर स्थित हबीबपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस ने कैफे में छापेमारी कर एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने पांच युवतियों समते 11 युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस की इस छापेमारी से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, हबीबपुर थाना क्षेत्र में कैफे की आड़ में सेक्स रैकेट का संचालन करने के मामले में बुधवार की शाम तक केस दर्ज किया जाएगा। मंगलवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर कैफे से पांच युवती और 11 युवक को हिरासत में लिया था। बताया गया कि, हिरासत में लिए गए युवक और युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। कैफे का संचालक पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया।
Sex Racket Busted In Bhagalpur: बता दें कि, भागलपुर से इस तरह का मामला पहले भी सामने आ चुका है। जहां जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित आसानंदपुर चौक के समीप वी टू माॅल के बेसमेंट में चल रही सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था। जबकि रैकेट में शामिल वी टू माॅल के संचालक सहित दो युवक, दो युवती को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया था।
भागलपुर सेक्स रैकेट से जुड़ी जरूरी बातें
प्रश्न 1: भागलपुर sex racket क्या है?
उत्तर: भagalpur sex racket एक अवैध गतिविधि है जिसमें सेक्स सेवाओं की बिक्री और खरीद होती है। यह अक्सर पुलिस कार्रवाई और कानूनी समस्याओं का सामना करता है।
प्रश्न 2: भागलपुर sex racket से जुड़ी गतिविधियों के बारे में कैसे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं?
उत्तर: आप स्थानीय समाचार पत्र, ऑनलाइन समाचार साइट्स और नागरिक संगठनों की मदद से भagalpur sex racket से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न 3: भागलपुर sex racket के बारे में पुलिस को रिपोर्ट कैसे करें?
उत्तर: आप स्थानीय पुलिस थाने में जाकर या मोबाइल ऐप/हॉटलाइन पर सूचना देकर भagalpur sex racket की गतिविधियों की रिपोर्ट कर सकते हैं।
प्रश्न 4: भागलपुर sex racket में शामिल व्यक्तियों की मदद करने के लिए कौन से संसाधन उपलब्ध हैं?
उत्तर: कई गैर-सरकारी संगठन (NGOs) और सरकारी कार्यक्रम उन व्यक्तियों की मदद करने के लिए उपलब्ध हैं जो भagalpur sex racket में शामिल होते हैं। आप उनसे संपर्क कर सकते हैं।
प्रश्न 5: भागलपुर sex racket से प्रभावित व्यक्तियों के लिए कानूनी सहायता कैसे प्राप्त करें?
उत्तर: प्रभावित व्यक्तियों को कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए वकीलों से परामर्श करना चाहिए या कानूनी सहायता केंद्रों से संपर्क करना चाहिए।

Facebook



