सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटलों में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, इस हाल में मिले 21 जोड़े

Sex racket busted in hotels होटल के कमरों से 42 लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। नमें यूपी के युवक-युवती भी शामिल हैं।

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटलों में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, इस हाल में मिले 21 जोड़े

Police arrested 11 people

Modified Date: December 28, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: December 28, 2022 8:21 pm IST

Sex racket busted in hotels : बक्सर। बक्सर रेलवे स्टेशन के आसपास के होटलों पर पुलिस ने छापेमारी की। कार्रवाई अवैध शराब की सूचना पर की गई थी, लेकिन इस दौरान होटल के कमरों से 42 लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। पकड़ी गई लड़कियों में ज्यादातर कॉलगर्ल का काम करती हैं। ये विभिन्न प्रदेशों से यहां पहुंची थी। इनमें यूपी के युवक-युवती भी शामिल हैं। पुलिस सभी को अपने साथ लेकर थाना चली गई। वहीं होटल मालिक और मैनेजर छापेमारी के दौरान भाग निकले। हालांकि पुलिस जांच के बाद होटलों को सीज किए जाने की भी बात की।

Read more: Year Ender 2022: इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में साउथ का जलवा! फीका पड़ा बॉलीवुड 

21 जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए

Sex racket busted in hotels : जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर जिले के आला अधिकारियों को सूचना मिली कि बक्सर के होटलों में शराब का धंधा चल रहा है। इसके बाद सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्र और एसडीपीओ गोरख राम जवानों के साथ इसी टोह में स्टेशन के पास स्थित होटलों में पहुंच गए। लेकिन, वहां कुछ होटलों में कमरों के भीतर का मंजर देख सभी भौंचक रह गए। शराब कहीं नहीं मिली, लेकिन होटल वैष्णवी, होटल पाराडाइज इन और होटल अनीता के विभिन्न अलग-अलग कमरों से 21 जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए।

 ⁠

Read more: New Year Offer! सस्ते हो गए OnePlus के 3 महंगे सेट, Amazon सेल में मिल रहा बंपर डिस्काउंट 

Sex racket busted in hotels : शराब ढूंढने पहुंची पुलिस को तब पता चला कि यहां होटलों में शराब नहीं शबाब का धंधा चल रहा है। खैर, पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। वहीं, छापेमारी के दौरान होटलों के मालिक और मैनेजर भाग निकले। पुलिस उन सभी गिरफ्तारी को लेकर फिलहाल छापेमारी कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में