Sex Racket: स्पा सेंटर में पुलिस ने मारा छापा, आपत्तिजनक हालत में मिली दो महिलाएं और दो पुरुष
Sex Racket Busted: डीएसपी बीरभान ने बताया कि कैथल महिला थाना पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि अम्बाला रोड स्थित डॉक्टर मित्तल वाली गली में स्थित एक स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है।
Sex Racket Busted, file image
- आपत्तिजनक हालत में मिली दो महिलाएं
- दो महिला सहित 4 गिरफ्तार
कैथल: Sex Racket Busted, हरियाणा के कैथल पुलिस ने एक स्पा सेंटर में छापेमारी करके दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफतार किया है। पुलिस के अनुसार यहां पर स्पा सेंटर में दूसरी जगह से महिलाओं को बुलाकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। इस खुलासे के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
आपत्तिजनक हालत में मिली दो महिलाएं
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी बीरभान ने बताया कि कैथल महिला थाना पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि अम्बाला रोड स्थित डॉक्टर मित्तल वाली गली में स्थित एक स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौके पर दो महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में देखा। टीम ने स्पा सेंटर से दो महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है।
दो महिला सहित 4 गिरफ्तार
Sex Racket Busted, डीएसपी ने आगे बताया कि ये सभी ग्राहक से पैसा वसूलने के बाद कुछ कमीशन खुद के पास रखते हैं। तो कुछ उन महिलाओं को भी देते हैं, पुलिस ने स्पा सेंटर से 2 महिलाएं और स्पा सेंटर मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है। डीएसपी के अनुसार गिरफ्तार महिलाओं ने पूछताछ के दौरान बाताया कि उन्हें स्पा सेंटर के मालिक बुलाते थे। देह व्यापार करवाते थे, इसके एवज में उनको पैसे दिए जाते थे।
इस मामले में डीएसपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के अनैतिक काम जिले में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज करके पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Facebook



