Sex Racket: स्पा सेंटर में पुलिस ने मारा छापा, आपत्तिजनक हालत में मिली दो महिलाएं और दो पुरुष

Sex Racket Busted: डीएसपी बीरभान ने बताया कि कैथल महिला थाना पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि अम्बाला रोड स्थित डॉक्टर मित्तल वाली गली में स्थित एक स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है।

Sex Racket: स्पा सेंटर में पुलिस ने मारा छापा, आपत्तिजनक हालत में मिली दो महिलाएं और दो पुरुष

Sex Racket Busted, file image

Modified Date: August 21, 2025 / 10:01 pm IST
Published Date: August 21, 2025 10:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आपत्तिजनक हालत में मिली दो महिलाएं
  • दो महिला सहित 4 गिरफ्तार

कैथल: Sex Racket Busted, हरियाणा के कैथल पुलिस ने एक स्पा सेंटर में छापेमारी करके दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफतार किया है। पुलिस के अनुसार यहां पर स्पा सेंटर में दूसरी जगह से महिलाओं को बुलाकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। इस खुलासे के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

आपत्तिजनक हालत में मिली दो महिलाएं

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी बीरभान ने बताया कि कैथल महिला थाना पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि अम्बाला रोड स्थित डॉक्टर मित्तल वाली गली में स्थित एक स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौके पर दो महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में देखा। टीम ने स्पा सेंटर से दो महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है।

दो महिला सहित 4 गिरफ्तार

Sex Racket Busted, डीएसपी ने आगे बताया कि ये सभी ग्राहक से पैसा वसूलने के बाद कुछ कमीशन खुद के पास रखते हैं। तो कुछ उन महिलाओं को भी देते हैं, पुलिस ने स्पा सेंटर से 2 महिलाएं और स्पा सेंटर मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है। डीएसपी के अनुसार गिरफ्तार महिलाओं ने पूछताछ के दौरान बाताया कि उन्हें स्पा सेंटर के मालिक बुलाते थे। देह व्यापार करवाते थे, इसके एवज में उनको पैसे दिए जाते थे।

 ⁠

इस मामले में डीएसपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के अनैतिक काम जिले में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज करके पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

read more:  MCB News: मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 220 बिस्तर के अस्पताल भवन निर्माण को मंजूरी, 35.36 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा आधुनिक अस्पताल 

read more: Guna Bus Accident: नदी के तेज बहाव में पलटी यात्री बस, ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर बचाए 30 यात्रियों की जिंदगी, लाइव वीडियो आया सामने


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com