Guna Bus Accident: नदी के तेज बहाव में पलटी यात्री बस, ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर बचाए 30 यात्रियों की जिंदगी, लाइव वीडियो आया सामने

Guna Bus Accident: नदी के तेज बहाव में पलटी यात्री बस, ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर बचाए 30 यात्रियों की जिंदगी, लाइव वीडियो आया सामने

  • Reported By: Neeraj Yogi

    ,
  •  
  • Publish Date - August 21, 2025 / 09:35 PM IST,
    Updated On - August 21, 2025 / 09:35 PM IST

Guna Bus Accident/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • नदी के तेज बहाव में पलटी बस
  • ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर 30 यात्रियों को बचाया
  • ड्राइवर की लापरवाही से पलटी यात्री बस

गुना: Guna News: गुना जिले के गुना-फतेहगढ़ स्टेट हाईवे पर भोंरा गांव की हैं। जहाँ नदी के तेज बहाव में एक यात्री बस पलट गई। ड्राइवर की लापरवाही से यात्री बस पलटी। भोर नदी पर पानी का तेज बहाव था। ड्राइवर ने मना करने के बाद भी उसने बस को नदी में उतार दिया। बीच नदी में आकर बस फस गई। बस यात्रियों में हड़कंप मच गया। Guna Bus Accident

Read More : ईडी कोर्ट का बड़ा फैसला, आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसा मृतक कर्मचारी का परिवार, पत्नी, बेटे और बहू को इतने साल की सजा

Guna Bus Accident: ग्रामीणों ने खुद की जान को जोखिम में डालकर बस में सवार करीब 30 यात्रियों को एक-एक कर सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाल लिया। और इसके बाद देखते ही देखते बस पानी के तेज बहाव में पलटी खा गई। वहां मौजूद सैकड़ो ग्रामीणों ने अपनी जान की परवाह किए बिना वमुश्किल बस में मौजूद लोगों को भी बचा लिया। गनीमत रही की बस ज़ब पलटी तब बस में अधिक लोग सबार नहीं थे। यात्री बस पलटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिले भर में हड़कंप मच गया।

Read More : पहले मुगलों ने लूटा फिर अंग्रेजों ने तबाह किया, अब जो कुछ बचा वो कांग्रेस और सपा ने… विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ

Guna Bus Accident:  शाम 05-06 बजे के लगभग गुना से बमोरी तहसील के फतेहगढ़ इलाके की तरफ जा रही प्राइवेट ट्रैवल्स की यह बस गुना फतेहगढ़ हाइवे से गुजरते समय पलटी। गुना में लगातार दो दिन से हो रही बारिश के कारण भोंरा गांव की नदी उफान पर है। ऐसे में बस ड्राइवर ने बस को पुल पार करने के लिए उतार दी। हादसे की आशंका के चलते जोखिम को देख बस में सवार अधिकतर लोग पहले ही बस से उतर गए। वहीं कुछ को पानी की तेज के बीच बस के फ़स जाने के बाद बाहर निकाला गया। इसके बाद बस में सिर्फ चार-पांच लोग बस का स्टाफ ही बस में सबार था। और पानी के तेज बहाव में पुलिया पर बना रास्ता ड्राइवर को ठीक से न दिखाई देने के कारण बस पलट गई। Guna News

Read More : बिना MIC मंजूरी के गलियों के बदले नाम, IBC24 की खबर पर नगर निगम ने हटाया बोर्ड, अब पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

Guna Bus Accident:  जबकि ऐसी लापरवाही बरतने के लिए प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं कि पुल पर पानी होने की दशा में वाहन न निकाले। मौके पर ग्रामीणों ने खुद की जान जोखिम में डालकर पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ रेस्क्यू चलाया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। गुना पुलिस के अनुसार यात्रीयों को हल्की-फुल्की चोट आई हैं। वहीं यात्री बस नदी के बहाव में पड़ी हुईं है। जिसे नदी का बहाव कम हो जाने के बाद ही बाहर निकाला जा सकेगा। अगर बस यात्रियों से पूरी भरी होती तो आज एक बड़ा हादसा जरूर घटित हो जाता।

"गुना बस हादसा" कैसे हुआ?

"गुना बस हादसा" ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ, जब तेज बहाव के बावजूद बस को नदी में उतार दिया गया और वह पलट गई।

"गुना बस हादसे" में कितने लोग घायल हुए?

"गुना बस हादसे" में सभी यात्री सुरक्षित हैं, केवल कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं हैं।

"गुना बस हादसे" का वीडियो वायरल क्यों हुआ?

इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ क्योंकि यह दृश्य बेहद खतरनाक था और ग्रामीणों की बहादुरी सराहनीय रही।

क्या "गुना बस हादसे" में कोई प्रशासनिक कार्रवाई हुई है?

हां, प्रशासन ने ऐसे मामलों में सख्त निर्देश दिए हैं कि तेज बहाव वाले पुलों पर वाहन न चलाए जाएं, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

"गुना बस हादसे" के समय बस में कितने यात्री थे?

जब बस पलटी, उस समय बस में केवल स्टाफ के 4-5 लोग ही थे, जबकि अन्य यात्री पहले ही उतर चुके थे।