MCB News: मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 220 बिस्तर के अस्पताल भवन निर्माण को मंजूरी, 35.36 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा आधुनिक अस्पताल

MCB News: इस परियोजना पर कुल ₹35.36 करोड़ की लागत आएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के मुख्य बजट प्रावधान के तहत यह राशि स्वीकृत की गई है।

  •  
  • Publish Date - August 21, 2025 / 09:40 PM IST,
    Updated On - August 21, 2025 / 09:41 PM IST

MCB News, image source: cgdpr

HIGHLIGHTS
  • स्थानीय लोगों को उपलब्ध होंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं 
  • मनेंद्रगढ़ जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता

रायपुर: MCB News, छत्तीसगढ़ शासन ने मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 220 बिस्तर के अस्पताल भवन के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। इस परियोजना पर कुल ₹35.36 करोड़ की लागत आएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के मुख्य बजट प्रावधान के तहत यह राशि स्वीकृत की गई है।

स्थानीय लोगों को उपलब्ध होंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

इस अस्पताल के निर्माण से स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। लंबे समय से इस अंचल के मरीजों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अन्य शहरों पर निर्भर रहना पड़ता था।

MCB News, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मनेंद्रगढ़ जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दी गई है। मनेंद्रगढ़ में 220 बिस्तर के अस्पताल का निर्माण इसी संकल्प का हिस्सा है। इससे इस अंचल की जनता को इलाज के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा और यहां के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।

read more: Sehore Viral Video: लड़कियों से छेड़छाड़ करते रंगेहाथ पकड़ा गया मजनू, राहगीरों ने की युवक की जमकर धुनाई, फिर कर दिया पुलिस के हवाले

read more: Jabalpur News: यूट्यूब चैनल नहीं चला, कर्ज़ बढ़ा तो महिला यू-ट्यूबर बन गई चोर, अपनी ही सहेली के घर से उड़ा दिए 10 लाख के गहने