Sex Racket Busted In Dehradun: सेक्स रैकेट का पर्दाफाश… स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्म का धंधा, आपत्तिजनक हालत में मिले कई ग्राहक और युवतियां

Sex Racket Busted In Dehradun: सेक्स रैकेट का पर्दाफाश... स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्म का धंधा, आपत्तिजनक हालत में मिले कई ग्राहक और युवतियां

  •  
  • Publish Date - July 2, 2025 / 01:16 PM IST,
    Updated On - July 2, 2025 / 01:17 PM IST

Sex Racket Busted In Dehradun। Image Credit: IBC24 File Image

HIGHLIGHTS
  • देहरादून में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश।
  • स्पा सेंटर में की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट।
  • स्पा सेंटर के मालिक समेत 10 युवतियां गिरफ्तार।

देहरादून। Sex Racket Busted In Dehradun:  उत्तराखंड के देहरादून से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहांं स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स का रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। इस दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक चीजें भी मिली है। वहीं पुलिस ने 10 लड़कियों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

Read More: Anupama 2 July 2025 Written Update: कोठारियों के होश उड़ा देने वाले सच का खुलासा करेगी किंजल, राही की राह में बाधा बनेगी ख्याति 

बता दें कि, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में चकराता रोड स्थित ‘नेचर ट्रू स्पा एंड सैलून’ पर पुलिस टीम ने छापा मारकर सेक्स का अड्डा पकड़ा। इस दौरान पुलिस को कमरों में UP के बिजनौर निवासी 2 ग्राहक व 2 गर्ल आपत्तिजनक हालत में मिले। जिनके पास से कंडोम व सेक्सवर्धक टेबलेट भी बरामद हुई। वहीं इनमें 8 लड़कियां ऐसी मिली ज़ो फुल मेकअप में थी। वे ग्राहक के इंतज़ार में बैठी पाई गई।

Read More: Mohammed Shami Case: मोहम्मद शमी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, पत्नी हसीन जहां को हर महीने देने होंगे इतने लाख रुपए, आदेश जारी

Sex Racket Busted In Dehradun:  इस दौरान पुलिस की पूछताछ में स्पा सेंटर के मालिक अनुज सिंह बताया कि, वह जस्ट डायल और फोन कॉल्स के जरिए ग्राहकों से संपर्क करता था, फिर उन्हें स्पा में स्पेशल सर्विस के नाम पर बुलाकर अवैध देह व्यापार कराता था। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अनुज सिंह (28) स्पा सेंटर मालिक निवासी, भांकला ( सहारनपुर), सागर चौधरी (26) निवासी सहारनपुर, अभय नयन (24) ग्राहक मुरलीवाला बिजनौर, विपिन धनकड़ (28) ग्राहक निवासी मुरलीवाला बिजनौर UP। सभी को गिरफ्तार किया है।