गुरुग्रामः हरियाणा के गुरुग्राम जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट खुलासा किया है। यहां के सोहना-अलवर मार्ग पर साद रेसिडेंस में बने ओयो रूम में छापा मारकर 3 युवक और 3 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस को मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।
read more : 50 लाख रूपए के हैं हकदार, अगर आपके LPG सिलेंडर में है कोई दिक्कत, जानें क्या है नियम..
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को साद रेसिडेंस पर देह व्यापार चलने की लगातार सूचना मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने एक नकली ग्राहक बनाकर साद रेसिडेंस के मैनेजर महावीर के पास भेजा और उससे एक लड़की के लिए मांग की। जिस पर उसने लड़की को पेश किया। इसके बाद पुलिस ने दलबल के साथ अंदर दबिश देकर 6 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार कर लिया।
read more : हलाला के नाम पर मुस्लिम महिला से गैंगरेप, मौलाना ने साजिश के तहत पहुंचाया था होटल तक
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया। अब सोहना में बने अन्य होटल्स पर भी पुलिस छापेमारी करेगी। पुलिस का कहना है कि गलत काम करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।