पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 3 गिरफ्तार

पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधाः Sex racket was running under the guise of spa center

पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 3 गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: February 24, 2022 5:08 pm IST

गुरुग्रामः हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने एक स्पा से संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं  पुलिस ने स्पा में काम करने वाली पांच महिलाओं को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

Read more : BMW ग्रुप ने लॉन्च की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 270 किमी, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

महिला थाना सेक्टर-51 प्रभारी इंस्पेक्टर सुमन को सेक्टर-31 लोटस स्पा सेंटर में देह व्यापार चलाए जाने की सूचना मिली थी। इस पर उन्होंने सेक्टर-31 CIA प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद के साथ मिलकर एक टीम गठित की। एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर में भेजा। सौदा तय करने के बाद बोगस ग्राहक ने पुलिस टीम को मैसेज भेज दिया। मैसेज मिलने के बाद टीम ने मौके पर छापा मारा। यहां से स्पा सेंटर मैनेजर नोएडा निवासी अभिनय को काबू किया। पूछताछ पर उसने बताया कि यह स्पा सेंटर दीपक का है। वह कमीशन पर कार्य करता है। यहां जांच के दौरान पुलिस ने दो कमरों में मौजूद ग्राहकों को आपत्तिजनक हालत में काबू किया जिनकी पहचान दिनेश कुमार व हरप्रीत के रूप में हुई। यहां से दो युवतियों को आपत्तिजनक हालत में काबू किया गया।

 ⁠

Read more : प्रदेश के इन हिस्सों में हो रही मूसलाधार बारिश, कई जगहों पर गिरे ओले

इसके अलावा टीम ने स्पा सेंटर के वेटिंग एरिया में मौजूद 5 अन्य युवतियों को भी हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यहां आने वाले ग्राहकों से मिलने वाली राशि दीपक लेता है। उस राशि में से कुछ हिस्सा ही वह उन्हें देता है। इस पर सेक्टर-40 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।