होटल में सट्टे के साथ जिस्म का कारोबार, ग्राहकों की डिमांड पर बुलाते थे लड़कियां, इतने लोग पहुंचे सलाखों के पीछे
होटल में सट्टे के साथ जिस्म का कारोबार, ग्राहकों की डिमांड पर बुलाते थे लड़कियां : Sex racket with betting in hotel, Satta matta matka
Sex racket with betting in hotel
चंडीगढ़। Sex racket with betting in hotel चंडीगढ़ के किशनगढ़ इलाके में पुलिस ने एक बार फिर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यहां स्थित होटल पालम हाउस देर रात पुलिस ने देर रात दबिश दी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने यहां से होटल के मैनेजर और उसके कर्मचारी को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया है।
Sex racket with betting in hotel मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के डीजीपी सुरेंदर सिंह यादव को इस मामले की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद उन्होंने डीएसपी को इस पर कार्यवाही करने के आदेश दिए थे। उन्हें किसी ने बताया था कि इस होटल में देह व्यापार और जुआ सट्टे का काम चलता था। इसके बाद स्थानीय थाने की टीम ने होटल में दबिश दी। खुद डीएसपी पी अभिनंदन पुलिस टीम के साथ इस होटल में पहुंचे थे। पुलिस को देखकर यह लोग वहां से भागने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने इन्हें मौके से काबू कर लिया।
Read More : इस राशि के जातकों का बढ़ेगा आर्थिक कद, मिलेगा भाग्य का साथ, खुलेंगे तरक्की के रास्ते…
देह व्यापार के साथ चलता था सट्टे का कारोबार
इस होटल में देह व्यापार के साथ-साथ सट्टे और जुए का काम भी चलता था। इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों को काबू किया था। लेकिन यह आरोप बेलेबल होने के कारण उन्हें थाने से ही जमानत मिल गई है।

Facebook



