सेक्स स्कैंडल : प्रज्वल का मंगलवार की समयसीमा पर स्वदेश वापसी का कोई संकेत नहीं

सेक्स स्कैंडल : प्रज्वल का मंगलवार की समयसीमा पर स्वदेश वापसी का कोई संकेत नहीं

  •  
  • Publish Date - May 7, 2024 / 10:46 PM IST,
    Updated On - May 7, 2024 / 10:46 PM IST

बेंगलुरु, सात मई (भाषा) कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना द्वारा यौन शोषण के आरोपों की जांच कर रहे विशेष जांच दल के समक्ष पेश होने के लिए मांगी गई सात दिनों की मोहलत आज मंगलवार को समाप्त हो जाएगी, लेकिन उनकी वापसी के कोई संकेत नहीं मिले है।

जनता दल (सेक्युलर) के सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल (33) को जैसे ही राज्य सरकार द्वारा अपने खिलाफ मामले की जांच के आदेश की खबर मिली तो वह जर्मनी के लिए रवाना हो गए। प्रज्वल पर कई महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप है।

प्रज्वल के खिलाफ भारत के सभी हवाई अड्डों पर ‘ब्लू कॉर्नर’ नोटिस के साथ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।

इंटरपोल द्वारा जारी ब्लू कॉर्नर नोटिस देशों को आपराधिक जांच के हिस्से के रूप में किसी व्यक्ति के स्थान और उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी एकत्र करने और साझा करने में मदद करता है।

पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने मंगलवार को दावा किया कि वह अपने भतीजे प्रज्वल के संपर्क में नहीं हैं। उन्होंने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि अपराध करने वालों के खिलाप कानून के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।

विशेष जांच दल (एसआईटी) के सूत्रों ने कहा कि उन्हें सोमवार और मंगलवार को भी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल आईं, लेकिन उन्होंने विवरण साझा करने से इनकार कर दिया।

हालांकि, कुमारस्वामी ने दावा किया कि अब तक किसी ने भी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल नहीं किया है।

वहीं जद(एस) विधायक एच डी रेवन्ना को मंगलवार को यहां स्थित एक विशेष अदालत से राहत नहीं मिल सकी। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए विशेष अदालत ने उनकी जमानत याचिका पर बुधवार तक सुनवाई स्थगित कर दी।

एचडी रेवन्ना एसआईटी की हिरासत में हैं।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश