कलकत्ता विश्वविद्यालय के बाहर एसएफआई कार्यकर्ताओं ने लैपटॉप पर बीबीसी वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग की

कलकत्ता विश्वविद्यालय के बाहर एसएफआई कार्यकर्ताओं ने लैपटॉप पर बीबीसी वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग की

कलकत्ता विश्वविद्यालय के बाहर एसएफआई कार्यकर्ताओं ने लैपटॉप पर बीबीसी वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग की
Modified Date: February 3, 2023 / 11:40 pm IST
Published Date: February 3, 2023 11:40 pm IST

कोलकाता, तीन फरवरी (भाषा) कलकत्ता विश्वविद्यालय के कॉलेज स्ट्रीट कैंपस के बाहर एक वामपंथी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को बीबीसी के विवादित वृत्तचित्र ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ को दिखानेने की व्यवस्था की, जबकि उस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के सदस्यों ने शाम करीब पांच बजकर 40 मिनट पर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने एक लकड़ी के मंच पर एक लैपटॉप रखा और लगभग 50 लोगों ने 2002 के गुजरात दंगों पर आधारित दो-भागों के वृत्तचित्र के पहले भाग को देखा।

एसएफआई नेता संपृक्ता बोस ने कहा, “हालांकि, कुछ तकनीकी त्रुटियों के कारण, हम केवल पहला भाग ही दिखा सके।”

 ⁠

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, “वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग कर एसएफआई अधिकारियों को साफ-साफ बताना चाहती है कि इस तरह की पाबंदियां हमारी आवाज नहीं दबा सकतीं।”

विश्वविद्यालय परिसर के बाहर सार्दी वर्दी पुलिस और आईबी के जवान तैनात थे।

भाषा

जितेंद्र राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में