शाह और उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली में बैठक की; जम्मू कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई

शाह और उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली में बैठक की; जम्मू कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई

शाह और उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली में बैठक की; जम्मू कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई
Modified Date: January 19, 2026 / 04:32 pm IST
Published Date: January 19, 2026 4:32 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की सोमवार को यहां बैठक हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने केंद्र शासित प्रदेश से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि ‘‘जम्मू कश्मीर से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने’’ के लिए राष्ट्रीय राजधानी में बैठक हुई।

समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने जम्मू कश्मीर के नागरिकों, विशेषकर व्यापारियों और छात्रों पर हुए हमलों, आगामी बजट, अन्य राज्यों की जेलों में केंद्र शासित प्रदेश के कैदियों की स्थिति और अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

 ⁠

भाषा सुभाष वैभव

वैभव


लेखक के बारे में