शाह ने तमिलनाडु में 67 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखीं

शाह ने तमिलनाडु में 67 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखीं

शाह ने तमिलनाडु में 67 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: November 21, 2020 12:43 pm IST

चेन्नई, 21 नवम्बर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के चेन्नई शहर की पेयजल आपूर्ति को पूरा करने के लिए 380 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए पांचवें जलाशय को शहर को समर्पित किया और राज्यभर में 67,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

शाह ने जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखीं उनमें 61,843 करोड़ रुपये की लागत वाले चेन्नई मेट्रो रेल का दूसरा चरण, कोयम्बटूर में एलिवेटेड राजमार्ग जिसकी अनुमानित लागत 1,620 करोड़ रुपये है, करूर जिले में कावेरी नदी के पार एक बैराज और यहां 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की आईओसीएल की परियोजनाएं शामिल हैं।

शाह ने तिरुवल्लूर जिले में थेरवईकांडिगाइ जलाशय को समर्पित किया और यहां कालीवनार आरंगम से इन परियोजनाओं की आधारशिला रखीं। इस मौके पर मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम भी मौजूद थे।

 ⁠

भाषा

देवेंद्र उमा

उमा


लेखक के बारे में