सीएम ममता बनर्जी का अमित शाह पर करारा प्रहार, कहा- आदिवासी परिवार के साथ भोजन करना दिखावा मात्र, 5 स्टार होटल में बना था खाना

सीएम ममता बनर्जी का अमित शाह पर करारा प्रहार, कहा- आदिवासी परिवार के साथ भोजन करना दिखावा मात्र, 5 स्टार होटल में बना था खाना

सीएम ममता बनर्जी का अमित शाह पर करारा प्रहार, कहा- आदिवासी परिवार के साथ भोजन करना दिखावा मात्र, 5 स्टार होटल में बना था खाना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: November 23, 2020 2:55 pm IST

बांकुड़ा: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हाल में दोपहर के भोज के लिए एक आदिवासी शख्स के घर जाना ‘ दिखावा’ था और दावा किया कि भाजपा नेता को परोसा गया खाना पांच सितारा होटलों में पका था। बांकुड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान बनर्जी ने कहा कि एक आदिवासी शिकारी की मूर्ति को कथित रूप से गलती से स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की समझ लेने के लिए शाह पर प्रहार किया और कहा कि उनकी सरकार मुंडा की जयंती पर छुट्टी की घोषणा करेगी। भाजपा ने कहा कि वह मुंडा की ही मूर्ति थी और मुख्यमंत्री से कहा कि अपने तर्क को साबित करने के लिए आदिवासी नेता की तस्वीर दिखाएं।

Read More: केंद्रीय नेतृत्व को लेकर CM भूपेश बघेल का ट्वीट, परिवर्तन का मुद्दा उठाने वालों ने अभिव्यक्ति का गलत मंच चुना

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘ कुछ दिन पहले, हमारे माननीय गृह मंत्री यहां आए थे, जो दिखावा था। बासमती चावल, पोस्तोर बोरा जैसे खाने की चीज़ें पांच सितारा होटलों में बनी थीं, जिन्हें दलित के घर ले जाया गया था। बाहर से एक ब्रह्मण को भी बुलाया गया था।’ इस महीने के शुरू में अपनी बंगाल यात्रा के दौरान शाह बांकुड़ा में एक आदिवासी और कोलकाता में एक मटुआ के घर गए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोज से पहले परिवार के सदस्यों को सब्जियां काटते हुए दिखाया गया था लेकिन खाना बनाने के लिए असल में उनमें से किसी सामान का इस्तेमाल नहीं किया गया था।

 ⁠

Read More: SDM ने ठेले वाले के मुंह पर फेंका पानी, वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने पद से हटाया, नोटिस जारी कर मांगा जवाब

बनर्जी ने कहा, ‘ मैंने अखबारों में देखा था कि बासमती चावल और पोस्तोर बोरा परोसा गया था… परिवार के सदस्यों को जिस धनिए की पत्तियों को काटते हुए दिखाया गया था, उनका इस्तेमाल किसी भी चीज में नहीं किया गया। इन दिनों लोग ये चीजें देख सकते हैं।’ उन्होंने यह भी दावा किया कि शाह की यात्रा से पहले घर को साफ किया गया था और उसपर नई पुताई भी कराई गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आज मैं यहां एक गांव गई जहां तापसिली समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। वहां मैं खटिया पर बैठी और स्थानीय लोगों से मिली। मेरी यात्रा नियोजित नहीं थी। मैं सबसे मिली और उनकी जरूरतों के बारे में मालूम किया। ‘

Read More: मंडियों को स्मार्ट बनाने लगाया जाएगा पेट्रोल पंप, पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 25 स्थानों में किए जाएंगे स्थापित

केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा बिरसा मुंडा की मूर्ति समझ कथित तौर पर आदिवासी शिकारी की मूर्ति पर माला पहनाने पर बनर्जी ने कहा कि ऐसी चीजों को सहन नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मई 2019 में शाह की रैली के दौरान ईश्वर चंद्र विद्यासागर की अर्ध प्रतिमा को तोड़ने का भी हवाला दिया और कहा कि यह ‘अपमान’ है। बनर्जी ने कहा, ‘उन्होंने (शाह) ने एक ऐसी प्रतिमा को माला पहना दी, जो बिरसा मुंडा की नहीं थी। बाद में, मैंने सुना कि लोग कह रहे थे कि यह एक शिकारी की प्रतिमा है। आप इस तरह से हमारा अपमान नहीं कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि अगले साल से बिरसा मुंडा की जयंती पर सरकारी छुट्टी होगी।

Read More: नशे के खिलाफ पुलिस ने शुरू किया ‘संभव है’ अभियान, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने रायपुर पश्चिम से की शुरूआत

भाजपा नेतृत्व ने आदिवासी परिवार के घर पर शाह द्वारा भोज करने पर ‘नकारात्मक राजनीति’ करने के लिए बनर्जी की आलोचना की है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा ने कहा ‘ तृणमूल कांग्रेस की हर मुद्दे पर राजनीति करने की आदत है। हमारी पार्टी के नेता अमित शाह जी ने जो खाना पाया था, वो उसी घर में बना था। ‘ हाजरा ने कहा, ‘ वह दावा कर रही हैं कि वह बिरसा मुंडा की प्रतिमा नहीं थी। मैं उनसे अनुरोध करना चाहूंगा कि अपने तर्क को साबित करने के लिए आदिवासी नेता की तस्वीर पेश करें। क्या तृणमूल कांग्रेस साबित कर सकती है कि जिस मूर्ति को माला पहनाई गई थी, वह बिरसा मुंडा की नहीं थी? इस तरह के हथकंडों से अब परिणाम नहीं मिलेंगे।’

Read More: BJP प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय की मांग, कहा- नाबालिगों से रेप के मामले में तुरंत हो आरोपियों की गिरफ्तारी


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"