नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किसान सम्मान निधि के तहत 9.7 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ रुपये वितरित किए जाने की शनिवार को सराहना की और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक और ‘‘किसान-हितैषी’’ कदम है।
मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे के दौरान लगभग 2,183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
किसानों को समर्थन देने के लिए एक बड़े कदम के तहत, प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित एक समारोह में पीएम-किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की और देशभर के 9.70 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए।
शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘किसान हितैषी मोदी जी ने आज किसान कल्याण की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए काशी से ‘किसान सम्मान निधि’ की 20वीं किस्त जारी की। इसके तहत देशभर के कुल 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को ₹20,500 करोड़ से अधिक की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई।’’
उन्होंने कहा कि साथ ही, प्रधानमंत्री ने वाराणसी के लिए ₹2,200 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया।
शाह ने कहा कि बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी ये परियोजनाएं काशी के पुनर्निर्माण और जन कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
भाषा
देवेंद्र माधव
माधव