शाह आव्रजन प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए पांच और हवाई अड्डों पर विशेष कार्यक्रम शुरु करेंगे

शाह आव्रजन प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए पांच और हवाई अड्डों पर विशेष कार्यक्रम शुरु करेंगे

  •  
  • Publish Date - September 10, 2025 / 07:01 PM IST,
    Updated On - September 10, 2025 / 07:01 PM IST

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को लखनऊ और तिरुवनंतपुरम समेत पांच और शहरों में एक विशेष कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे, जिसके तहत भारतीय नागरिकों और ‘ओसीआई’ कार्ड धारकों की आव्रजन मंजूरी प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी।

शाह एक विशेष कार्यक्रम में लखनऊ, तिरुवनंतपुरम, त्रिची, कोझीकोड और अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर ‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ (एफटीआई-टीटीपी) की ऑनलाइन तरीके से शुरुआत करेंगे।

एफटीआई-टीटीपी सरकार की एक दूरदर्शी पहल है जिसे भारतीय नागरिकों और ओसीआई (ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया) कार्ड धारकों के लिए तैयार किया गया है।

इस विशेष पहल को सबसे पहले जुलाई, 2024 में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुरू किया गया था। इसके बाद इसकी शुरुआत सितंबर, 2024 में सात और हवाई अड्डों मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोचीन और अहमदाबाद में की गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम तीव्र आव्रजन मंजूरी सुनिश्चित करता है और अब तक ‘ई-गेट्स’ के माध्यम से कई हजार यात्रियों को तीव्र आव्रजन मंजूरी प्रदान की जा चुकी है।

एफटीआई-टीटीपी को अंततः देश के 21 प्रमुख हवाई अड्डों पर शुरू किया जाएगा।

पात्र व्यक्तियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आवेदन पत्र में निर्दिष्ट अन्य आवश्यक जानकारी के साथ-साथ अपना बायोमेट्रिक्स (उंगलियों के निशान आदि) देना होगा।

उन्होंने कहा कि एफटीआई पंजीकरण अधिकतम पांच वर्ष या पासपोर्ट की वैधता की अवधि तक, जो भी पहले हो, वैध होगा।

यह कार्यक्रम दो चरणों में लागू किया जाएगा। पहले चरण में भारतीय नागरिकों और ओसीआई कार्डधारकों को शामिल किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में विदेशी यात्रियों को शामिल किया जाएगा।

भाषा

देवेंद्र अविनाश

अविनाश