Bharat Jodo Yatra entry in Madhya Pradesh : latest update
Sharad Pawar and Udhhav to join Bharat Jodo Yatra: महाराष्ट्र की राजनीत से बड़ी खबर सामने आ रही है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की खबर है। दरअसल, राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा चल रही भारत जोड़ो यात्रा 7 नवंबर को राज्य पहुंच रही है। जिसमें महाविकास अघाड़ी के तमाम बड़े नेता शामिल होने जा रहे हैं। सभी नेताओं का महाराष्ट्र से महाविकास अघाड़ी (MVA) की सरकार जाने के बाद यह पहली बड़ी मुलाकात होने जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मुलाकात में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति भी बन सकती है।
Sharad Pawar and Udhhav to join Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ों यात्रा के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा, “देश में सामाजिक समरसता बहाल करने के लिए कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो यात्रा की पहल एक अच्छी कोशिश है। इसलिए हमारे नेता इस यात्रा में शामिल होंगे।” वहीं उद्धव के नेतृत्व वाली शिवसेना के एक सीनियर लीडर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा, “शिवसेना में हुई टूट के बाद पार्टी अपनी खोई हुई ज़मीन को वापस पाने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे 55 में से 40 विधायक और लोकसभा में 18 में से 12 सांसद एकनाथ शिंद के खेमे में शामिल हो चुके हैं। ऐसे में पार्टी के लिए अपनी सियासी ज़मीन को फिर से तैयार करना एक बड़ी चुनौती है।”
Sharad Pawar and Udhhav to join Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 7 नवंबर को महाराष्ट्र के नांदेड़ से होते हुए राज्य में प्रवेश करेगी। यह यात्रा हिंगोली, वाशिम और बुलढाणा जिलों से होते हुए करीब 382 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस यात्रा के दौरान कांग्रेस द्वारा नांदेड़ और बुलढ़ाणा के शेगांव में रैलियों का आयोजन किया जाएगा।
Sharad Pawar and Udhhav to join Bharat Jodo Yatra: इस यात्रा में बारामती सांसद और पवार की बेटी सुप्रिया सुले और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे शामिल होंगे। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं बालासाहेब थोराट और अशोक चव्हाण ने सहयोगी दलों के साथ मुलाकात कर यात्रा में शामिल होने की अपील की थी। थोराट ने कहा, “भारत जोड़ी यात्रा का भारत में सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव बहाल करने का एक बड़ा राष्ट्रीय एजेंडा है।” कांग्रेस नेताओं ने यात्रा में पवार और ठाकरे गांधी से मुलाकात किये जाने की पुष्टि की है।