शत्रुघ्न सिन्हा का बीजेपी पर ‘वार’,’आडवाणी की विदाई दर्दनाक और शर्मनाक’

शत्रुघ्न सिन्हा का बीजेपी पर 'वार','आडवाणी की विदाई दर्दनाक और शर्मनाक'

शत्रुघ्न सिन्हा का बीजेपी पर ‘वार’,’आडवाणी की विदाई दर्दनाक और शर्मनाक’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: March 24, 2019 2:10 am IST

नई दिल्ली। बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी और बीजेपी नेतृत्व पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने गांधीनगर लोकसभा सीट से लालकृष्ण आडवाणी की जगह अमित शाह को टिकट दिए जाने पर नाराजगी जताई है।

ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के 9 उम्मीदवारों का किया ऐलान, भोपाल से दिग्विजय सिंह और 

शत्रुघ्न सिन्हा लालकृष्ण आडवाणी के बहाने उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी को सरजी कहकर संबोधित करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, कि जिस तरह से बीजेपी ने लालकृष्ण आडवाणी को ‘विदाई’ दी है वो दर्दनाक और शर्मनाक है।

 ⁠

ये भी पढ़ें:डॉ राकेश गुप्ता और नितिन सिन्हा ने पुनित गुप्ता के खिलाफ की लिखित शिकायत, कहा- कानूनी 

पटना साहिब से लोकसभा का टिकट नहीं मिलने के कुछ देर बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कई ट्वीट किए। बता दें, कि सिन्हा पटना साहिब से मौजूदा सांसद हैं।हालांकि उन्होंने टिकट नहीं दिए जाने को लेकर कुछ नहीं कहा, लेकिन बीजेपी पर जमकर हमला किया हैं। वहीं अब कयास ये भी लगाए जा रहे है कि शत्रुघ्न सिन्हा जल्द कांग्रेस से जुड़ सकते हैं।


लेखक के बारे में