यूथ में हर-हर महादेव, शिव के बड़े भक्त हैं ये स्टार्स, देखें किसने कहां गोदवाएं हैं महादेव के टैटू

Shivji's portrait tattoo craze भगवान शिव में गहरी आस्था है. यहां तक इन सितारों ने अपनी बॉडी पर महादेव का टैटू भी बनवा रखा है।

यूथ में हर-हर महादेव, शिव के बड़े भक्त हैं ये स्टार्स, देखें किसने कहां गोदवाएं हैं महादेव के टैटू

Shivji's portrait tattoo craze

Modified Date: December 4, 2022 / 07:52 am IST
Published Date: December 4, 2022 7:52 am IST

mahadev tattoo: आपको जानकर हैरानी होगी कि बी-टाउन में भी कई ऐसे सितारे हैं, जिनकी भगवान शिव में गहरी आस्था है. यहां तक इन सितारों ने अपनी बॉडी पर महादेव का टैटू भी बनवा रखा है।

अजय देवगन – बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देवगन की भी भगवान शिव में गहरी आस्था है. अजय ने अपने सीने पर महादेव का टैटू बनवा रखा है. जो कई उनकी फिल्मों में भी नजर आ चुका है.

Read more: शराब के शौकीन हो जाएं सावधान! भूल से भी न करें ये गलती, शिक्षा अधिकारी ने जारी किया नोटिस 

 ⁠

संजय दत्त – एक्टर संजय दत्त का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. बता दें कि संजय की बॉडी पर कई टैटू है. जिनमें से एक भगवान शिव का भी है जो उन्होंने लेफ्ट आर्म पर बनवाया हुआ है.

कविता कौशिक – टीवी की फेमस एक्ट्रेस कविता कौशिक भगवान शिव की बड़ी भक्त हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपनी पीठ पर शिव का टैटू भी बनवाया है. अक्सर एक्ट्रेस अपना टैटू फ्लॉन्ट करती रहती हैं.

mahadev tattoo: ईशा देओल – एक्ट्रेस ईशा देओल भी भगवान शिव की भक्त हैं. उन्होंने अपनी बॉडी पर महादेव के दो टैटू बनवा रखे हैं. कई बार वो अपने ये टैटू भी फ्लॉन्ट भी कर चुकी हैं.

रोनित रॉय – एक्टर रोनित रॉय भी इस लिस्ट में शामिल है. रोहित ने भी अपने बाइसेप्स पर ही शिव का टैटू बनवाया हुआ है. बता दें कि उनके हाथ पर त्रिशूल बना है जिसपर ‘ओम’ लिखा हुआ है.

Read more: शतरंज की रानी सा है एक्ट्रेस का नूर, ब्लैक एंड व्हाइट गाउन में फैन्स को बनाया दीवाना, देखें खूबसूरत तस्वीरें 

रोहित शेट्टी- अपनी एक्शन फिल्मों के लिए फेमस रोहित शेट्टी भी शिव के भक्त है. उन्होंने अपने बाइसेप्स पर शिव का टैटू गुदवा रखा है.

mahadev tattoo: कुणाल खेमू – बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू भी शिवजी में आस्था रखते हैं. उन्होंने अपनी पीठ पर कुछ सालों ओम नमः शिवाय लिखवाया हुआ है.

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में