चाचा शिवपाल यादव का टूटा सब्र, भतीजे अखिलेश को दिया करारा जवाब, ‘मुझसे दिक्कत है तो निकाल क्यों नहीं देते’

  •  
  • Publish Date - April 21, 2022 / 04:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

लखनऊ। शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश यादव को करारा जवाब दिया है। शिवपाल यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि अगर अखिलेश यादव को लगता है कि मैं BJP के संपर्क में हूं, तो फिर मुझे विधानमंडल दल से निकाल क्यों नहीं देते? उनके पास अधिकार है। अगर मैं भाजपा के संपर्क में हूं, तो मुझे निकाल क्यों नहीं देते।

read more: महाराष्ट्र पुलिस में बड़ा फेरबदल, नासिक के पुलिस आयुक्त समेत कई का तबादला

शिवपाल यादव ने आजम खान को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि वह आजम खान से लगातार संपर्क में हैं। उनकी तबीयत बहुत खराब है। वो जल्द ही उनसे मुलाकात करने फिर जाएंगे। उन्होंने  कहा कि आजम खान के साथ ठीक नहीं हो रहा है। उनके खिलाफ राजनीतिक द्वेष में कार्रवाई हो रही है।

read more: रूस के जी20 की बैठक को संबोधित करते ही यूक्रेनी मंत्रियों ने कार्यक्रम छोड़ा

बता दें कि बुधवार को आगरा में अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को लेकर पूछे गए सवाल पर इशारों ही इशारों में भाजपा का करीबी बताते हुए कहा था कि उन्हें चले जाना चाहिए।