शिवपाल के बगावती तेवर, बदला ट्विटर बैकग्राउंड, मुलायम के लिए कह दी बड़ी बात!

  •  
  • Publish Date - April 10, 2022 / 11:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

Shivpal Yadav unhappy with Mulayam लखनऊ : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव अपने भतीजे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं। बड़ी बात ये है कि पहली बार शिवपाल सिंह यादव ने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव से नाराजगी जताई है। शिवपाल यादव ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि उचित समय आने वाला है. वह जल्द ही अपने अगले कदम का खुलासा करेंगे।

यह भी पढ़ें:  राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त में कटौती, भाजपा किसान मोर्चा ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच शिवपाल यादव ने कहा कि जल्द ही उचित समय आने वाला है। वह अगले कदम का ऐलान करेंगे। इस बीच उन्होंने ट्विटर पर नया पोस्टर लगाते हुए लिखा, ”हैं तैयार हम”. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द शिवपाल यादव अपने भतीजे अखिलेश यादव को झटका देने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: सीएम शिवराज ने कलेक्टर-कमिश्नर की ली बैठक, माफिया के खिलाफ किए गए अच्छे काम पर दी बधाई

Shivpal Yadav unhappy with Mulayam Singh : Shivpal Yadav unhappy with Mulayam Singhबता दें कि शनिवार को विधानपरिषद चुनाव में वोटिंग के लिए मुलायम परिवार के अधिकतर सदस्य इटावा में थे। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अलावा सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव और प्रसपा अध्यक्ष और जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने वोटिंग किए. इस दौरान शिवपाल और रामगोपाल के अलग-अलग बयान सामने आअ। इसमें शिवपाल के बीजेपी प्रेम के संकेत देखने को मिले. उन्होंने कहा कि उनके फैसले का सही समय जल्द आएगा.

यह भी पढ़ें:  अब नक्सलियों के खिलाफ लोहा लेंगे पूर्व डकैत? नक्सलवाद के खात्मे पर 14 से 16 अप्रैल तक मंथन होगा मंथन, जुटेंगे 1000 से अधिक लोग

इटावा में वोटिंग के बाद मुलायम सिंह यादव से मिलने के मीडिया के सवाल पर कहा कि आप जाकर मिल लो। बता दें कि अखिलेश से पहले भी शिवपाल का झगड़ा हो चुका है, लेकिन उस दौरान भी शिवपाल-मुलायम के बीच प्यार और सम्मान कम नहीं हुआ था.