Shivraj Singh Chouhan on Rahul Gandhi: ‘राहुल गांधी और कांग्रेस ने जो गुंडागर्दी की है’ संसद में हुई घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान
Shivraj Singh Chouhan on Rahul Gandhi: 'राहुल गांधी और कांग्रेस ने जो गुंडागर्दी की है’ संसद में हुई घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान
Shivraj Singh Chouhan on Rahul Gandhi / ’राहुल गांधी और कांग्रेस ने जो गुंडागर्दी की है’ / Image Source: ANi
नई दिल्लीः Shivraj Singh Chouhan on Rahul Gandhi बाबासाहेब आंबेडकर से संबंधित मुद्दे पर विपक्ष और सत्तापक्ष के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और इस दौरान उनकी कथित तौर पर धक्का-मुक्की भी हुई। भारतीय जनता पार्टी नेताओं का आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की जिस वजह से उसके बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हुए। सारंगी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Shivraj Singh Chouhan on Rahul Gandhi वहीं, दूसरी तरफ, राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा सांसदों ने उन्हें और अन्य विपक्षी सदस्यों को संसद भवन में जाने से रोका और धक्का-मुक्की की। कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि भाजपा सदस्यों ने संसद परिसर में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी वाद्रा समेत कई महिला सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की, जो भाजपा की तानाशाही को दिखाता है।
इस मामले में अब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ’प्रताप चंद्र सारंगी जी को देखकर मन पीढ़ा से भर गया है। संसद के इतिहास का ये काला दिन है। मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी गई। राहुल गांधी और कांग्रेस ने जो गुंडागर्दी की है उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता..अब वे ऐसी गुंडागर्दी करेंगे…ऐसा आचरण आज तक भारत की संस्कृति इतिहास में देखा नहीं गया…उनके लिए एक पाठशाला में ट्रेनिंग देनी चाहिए कि लोकतंत्र में आचरण कैसा होता है…हम इस गुंडागर्दी की निंदा करते हैं।’’
इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह की, बाबासाहेब आंबेडकर से संबंधित टिप्पणी को लेकर विरोध जताते हुए विपक्षी सदस्यों ने मार्च निकाला तो भाजपा सांसदों ने कांग्रेस पर बाबासाहेब के अपमान का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर नारेबाजी की।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया, ‘‘राहुल गांधी मारपीट करने के लिए बीच में घुसे थे। उनका व्यवहार मानो गुंडे का व्यवहार था, यह देश गुंडे को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने हमारे एक बुजुर्ग सांसद को धक्का देकर गिरा दिया।’’
राहुल गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं संसद के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, धक्का दे रहे थे और धमका रहे थे।’’ राहुल गांधी ने दावा किया कि खरगे और प्रियंका गांधी के साथ भी धक्का-मुक्की की गई, लेकिन इससे विपक्ष को फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह संसद है और अंदर जाना हमारा अधिकार है।’’ उन्होंने कहा कि मुख्य मुद्दा यह है कि संविधान और बाबासाहेब की स्मृति का अपमान हुआ है।
#WATCH केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “…प्रताप चंद्र सारंगी जी को देखकर मन पीढ़ा से भर गया है। संसद के इतिहास का ये काला दिन है। मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी गई। राहुल गांधी और कांग्रेस ने जो गुंडागर्दी की है उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता..अब वे ऐसी… https://t.co/nb0MMu5j6N pic.twitter.com/EwV0htB7Jw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
FAQ Section
यह धक्का-मुक्की बाबासाहेब आंबेडकर से संबंधित मुद्दे पर हुई, जब विपक्षी दलों ने गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी का विरोध किया और भाजपा ने उन पर आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया।
हाँ, भाजपा के नेताओं का आरोप है कि राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की के दौरान प्रताप सारंगी को चोटिल कर दिया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सांसदों ने उन्हें और अन्य विपक्षी नेताओं को संसद भवन में प्रवेश करने से रोका और धक्का-मुक्की की। उनका कहना था कि यह उनकी ओर से धमकाने का प्रयास था।
शिवराज सिंह चौहान ने इसे संसद के इतिहास का “काला दिन” बताया और राहुल गांधी और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे गुंडागर्दी की संज्ञा दी।
नहीं, यह घटना संसद भवन के बाहर, मकर द्वार के पास हुई थी, जब सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक-दूसरे के सामने आ गए और जमकर नारेबाजी के बाद धक्का-मुक्की शुरू हो गई।

Facebook



