लुधियाना में एक व्यापारी के घर के बाहर गोलीबारी

लुधियाना में एक व्यापारी के घर के बाहर गोलीबारी

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 08:55 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 08:55 PM IST

लुधियाना, 19 जनवरी (भाषा) पंजाब में लुधियाना जिले के खन्ना में सोमवार को चार नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यापारी के घर के बाहर गोलीबारी की और कार में आग लगा दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

आग लगने से कार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।

खन्ना के पुलिस अधीक्षक पवनजीत सिंह ने बताया कि हमलावरों ने नकाब पहन रखे थे।

उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

सिंह ने बताया, “आरोपियों को पकड़ने के लिए आठ टीम गठित की गई हैं और गोलीबारी के मकसद का पता लगाने के लिए जांच जारी है।”

भाषा खारी अविनाश

अविनाश