Odd-Even सिस्टम के अनुसार खुलेंगी दुकानें, रात 8 बजे के बाद बंद हो जाएंगे बाजार, देश की राजधानी में नई गाइडलाइन जारी

अब गैर-जरूरी सामानों वाले बाजारों / परिसरों और मॉल में दुकानों को सुबह 10 से रात 8 बजे के बीच ऑड-ईवन के आधार पर खोलने की अनुमति होगी। प्रतिदिन क्षेत्र में केवल एक अधिकृत साप्ताहिक बाजार (सामान्य समय पर अनुमत विक्रेताओं की 50% सीमा तक) की अनुमति होगी।

  •  
  • Publish Date - January 7, 2022 / 03:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नई दिल्लीः Shops will open with odd-even system देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को को देखते हुए दिल्ली सरकार सख्त कदम उठा रही है। इसी बीच अब केजरीवाल सरकार ने बाजारों को लेकर नई गाइडलाइंस जारी कर दी है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Shops will open with odd-even system दिल्ली में अब गैर-जरूरी सामानों वाले बाजारों / परिसरों और मॉल में दुकानों को सुबह 10 से रात 8 बजे के बीच ऑड-ईवन के आधार पर खोलने की अनुमति होगी। प्रतिदिन क्षेत्र में केवल एक अधिकृत साप्ताहिक बाजार (सामान्य समय पर अनुमत विक्रेताओं की 50% सीमा तक) की अनुमति होगी।

Read more : छत्तीसगढ़: तेजी से हो रहा है 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण, अब तक 38% किशोरों को लगाया जा चुका टीका 

इसके साथ ही सभी जिला मजिस्ट्रेट, नगर निगम, 24 घंटे के भीतर अपने अधिकार क्षेत्र के तहत सभी दुकानों की संख्या का अभ्यास करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि दुकानें या प्रतिष्ठान ऑड-ईवन सिस्टम के अनुसार सख्ती से खुलें।

 

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel