Shreyas Iyer and Hardik Pandya both fined || Image- IPL.com file
Shreyas Iyer and Hardik Pandya both fined: अहमदाबाद: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर यहां आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर के दौरान अपनी-अपनी टीमों की धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है।
अय्यर पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया क्योंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत उनकी टीम का सत्र का दूसरा अपराध था, जबकि पंड्या पर तीसरी बार अपराध करने के लिए 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
Shreyas Iyer and Hardik Pandya both fined: आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘पंजाब किंग्स का यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर गति से संबंधित अपराधों के तहत इस सत्र का दूसरा अपराध था, इसलिए अय्यर पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर भी जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने धीमी ओवर गति बनाए रखी। चूंकि यह आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत उनकी टीम का सत्र का तीसरा अपराध था, इसलिए पंड्या पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।’’
पंजाब किंग्स की अंतिम एकादश में शामिल खिलाड़ियों पर छह लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) का जुर्माना जबकि मुंबई इंडियंस के बाकी खिलाड़ियों 12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।
#BREAKING: Punjab Kings captain Shreyas Iyer has been fined after his team maintained a slow over rate during Qualifier 2 of the TATA Indian Premier League (IPL) 2025 against Mumbai Indians at the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad. pic.twitter.com/yxVbJbnXTz
— IANS (@ians_india) June 2, 2025