नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को गुजरात के केवड़िया में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के वास्तुकार और प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार के निधन पर शोक व्यक्त किया।
उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित आवास पर 100 वर्षीय सुतार ने बुधवार देर रात अंतिम सांस ली।
शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में ‘महान मूर्तिकार राम सुतार के निधन को बेहद दुखद’ बताया।
शाह ने लिखा, ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के शिल्पी, महान मूर्तिकार राम सुतार जी का निधन अत्यंत दुःखद है। भारतीय संस्कृति व विरासत को युवा पीढ़ी के बीच चिरस्मरणीय बनाने हेतु ऐतिहासिक मूर्तियों का निर्माण करने वाले राम सुतार जी ने अजंता, एलोरा की मूर्तियों के जीर्णोद्धार में भी अहम भूमिका निभाई। उनका निधन भारतीय कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति शांति शांति…’
राम सुतार का जन्म 19 फरवरी 1925 को महाराष्ट्र के धुले जिले के गोंडूर गांव के एक साधारण परिवार में हुआ था। बचपन से ही उनका झुकाव मूर्तिकला की ओर था। उन्होंने मुंबई के जेजे स्कूल ऑफ आर्ट एंड आर्किटेक्चर से स्वर्ण पदक प्राप्त किया था।
संसद परिसर में स्थापित ध्यान मुद्रा में महात्मा गांधी और घोड़े पर सवार छत्रपति शिवाजी की मूर्तियां उनकी बेहतरीन कृतियों में शामिल हैं।
राम सुतार को उनकी कला के लिए 1999 में ‘पद्म श्री’ और 2016 में ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया गया था। हाल ही में उन्हें महाराष्ट्र के सर्वोच्च पुरस्कार ‘महाराष्ट्र भूषण’ से भी नवाजा गया।
भाषा राखी रंजन
रंजन