Shrinagar News: जामिया मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोके जाने पर भड़के मीरवाइज, ‘यह हमारे मजहबी मामलों में दखल है’…

हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें यहां जामा मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने से फिर रोक दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - September 26, 2025 / 03:11 PM IST,
    Updated On - September 26, 2025 / 03:10 PM IST

shrinagar news/ IBC24

HIGHLIGHTS
  • मीरवाइज उमर फारूक को लगातार तीसरे शुक्रवार जुमे की नमाज से रोका गया
  • पुलिस ने नजरबंदी कर जामा मस्जिद जाने की अनुमति नहीं दी
  • मीरवाइज ने इसे मौलिक अधिकारों पर हमला और तानाशाही रवैया बताया

Shrinagar News: हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें यहां जामा मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने से फिर रोक दिया गया है। मीरवाइज ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पुलिस ने अभी-अभी बताया है कि आज लगातार तीसरे शुक्रवार को मुझे नजरबंद कर दिया गया है और जामा मस्जिद जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।’’

मीरवाइज ने बताया मौलिक अधिकारों पर हमला

कश्मीर के मुख्य मौलवी मीरवाइज ने बार-बार की जा रही नजरबंदी को मौलिक अधिकारों पर हमला बताया। उन्होंने कहा, ‘‘अगर देश में कानून का शासन है, तो कौन-सा कानून इस तरह मौलिक अधिकारों का हनन करने और इबादत को गुनाह ठहराने की इजाजत देता है? हर हफ्ते, कभी शुक्रवार को या जब भी उनका मन हो, अधिकारी मुझे मेरे ही घर में बंद कर देते हैं, मेरी आजादी छीन लेते हैं और मुझे अपने धार्मिक कर्तव्यों को निभाने से रोकते हैं। इस तानाशाही रवैये के लिए कोई जवाबदेही नहीं होती।’’

हुर्रियत अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

Shrinagar News: हुर्रियत अध्यक्ष ने कहा, ‘‘जिनका काम सरकार से जवाब मांगना है, वे या तो डरते हैं या फिर परवाह ही नहीं करते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं बार-बार लगाई जा रही इन पाबंदियों और मानवाधिकारों व जनता की भावनाओं के प्रति अधिकारियों के अनादर की कड़ी निंदा करता हूं।’’

read more: Kawardha News: कवर्धा में दुर्गा पंडाल में लगी भीषण आग, मां की प्रतिमा जलकर हुई खंडित, चार भक्त बाल-बाल बचे

read more: OG Worldwide Collection Day 1: पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म ने पहले ही दिन मचाया धमाल, तोड़ा इन तीन फिल्मों का ओपनिंग डे 

मीरवाइज उमर फारूक कौन हैं?

मीरवाइज उमर फारूक हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और कश्मीर के प्रमुख मौलवी हैं।

मीरवाइज को जुमे की नमाज पढ़ने से क्यों रोका गया?

कश्मीर पुलिस ने लगातार तीसरे शुक्रवार को उन्हें नजरबंद कर जामा मस्जिद जाने से रोक दिया है।

मीरवाइज ने नजरबंदी को क्या बताया है?

उन्होंने इसे उनके मौलिक अधिकारों पर हमला और तानाशाही रवैया बताया है।