shrinagar news/ IBC24
Shrinagar News: हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें यहां जामा मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने से फिर रोक दिया गया है। मीरवाइज ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पुलिस ने अभी-अभी बताया है कि आज लगातार तीसरे शुक्रवार को मुझे नजरबंद कर दिया गया है और जामा मस्जिद जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।’’
What law, if laws govern us, sanctions such an assault on my basic rights and turns worship into a crime?— .@MirwaizKashmir on his house arrest on Fridays. pic.twitter.com/NKRwJuk7Kt
— Mirwaiz Manzil-Office of Mirwaiz-e-Kashmir (@mirwaizmanzil) September 26, 2025
कश्मीर के मुख्य मौलवी मीरवाइज ने बार-बार की जा रही नजरबंदी को मौलिक अधिकारों पर हमला बताया। उन्होंने कहा, ‘‘अगर देश में कानून का शासन है, तो कौन-सा कानून इस तरह मौलिक अधिकारों का हनन करने और इबादत को गुनाह ठहराने की इजाजत देता है? हर हफ्ते, कभी शुक्रवार को या जब भी उनका मन हो, अधिकारी मुझे मेरे ही घर में बंद कर देते हैं, मेरी आजादी छीन लेते हैं और मुझे अपने धार्मिक कर्तव्यों को निभाने से रोकते हैं। इस तानाशाही रवैये के लिए कोई जवाबदेही नहीं होती।’’
Shrinagar News: हुर्रियत अध्यक्ष ने कहा, ‘‘जिनका काम सरकार से जवाब मांगना है, वे या तो डरते हैं या फिर परवाह ही नहीं करते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं बार-बार लगाई जा रही इन पाबंदियों और मानवाधिकारों व जनता की भावनाओं के प्रति अधिकारियों के अनादर की कड़ी निंदा करता हूं।’’