OG Worldwide Collection Day 1: पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म ने पहले ही दिन मचाया धमाल, तोड़ा इन तीन फिल्मों का ओपनिंग डे रिकॉर्ड
OG Worldwide Collection Day 1: फिल्म ‘ओजी’ आज यानी 26 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। इस फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है।
OG Worldwide Collection Day 1/Image Credit: Image Credit: DVV Entertainment Youtube Channel
- फिल्म ‘ओजी’ आज यानी 26 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है।
- इस फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है।
- ओजी’ ने वर्ल्डवाइड नॉन पैन इंडियन फिल्म द्वारा सबसे बड़ी ओपनिंग करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
OG Worldwide Collection Day 1: मुंबई: साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण और बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की फिल्म ‘ओजी’ आज यानी 26 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। इस फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। फिल्म ‘ओजी’ को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए दुनियाभर में इतिहास भी रच दिया है। ओजी’ ने वर्ल्डवाइड नॉन पैन इंडियन फिल्म द्वारा सबसे बड़ी ओपनिंग करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
‘ओजी’ फिल्म ने वर्ल्डवाइड की ताबड़तोड़ की कमाई
OG Worldwide Collection Day 1: ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ‘ओजी’ ने भारत में पेड प्रीव्यू में 20.25 करोड़ की नेट कमाई की थी। इसके साथ ही फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 70.75 करोड़ की कमाई है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 91 करोड़ (ग्रॉस 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा) से ओपनिंग की है। वहीं सैकनिल्क के मुताबिक ‘ओजी’ ने रिलीज के पहले दिन वर्ल्डवाइड 150 करोड़ कमाए हैं। इसी के साथ ये फिल्म पवन कल्याण और इमरान हाशमी के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है।
‘ओजी’ ने तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड
OG Worldwide Collection Day 1: फिल्म ‘ओजी’ ने 150 करोड़ की कमाई करते हुए शाहरुख खान, रणबीर कपूर सहित कई फिल्मों के ओपनिंग रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। ‘ओजी’ ने एनिमल (116 करोड़), जवान (128 करोड़), लियो (143 करोड़) जैसी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की ओपनिंग डे की कमाई को पीछे छोड़ दिया है।
‘ओजी’ में नजर आएंगे ये सितारें
OG Worldwide Collection Day 1: बता दें कि, फिल्म ओजी का निर्देशन सुजीत ने की है। इस फिल्म में पवन कल्याण, इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, श्रीया रेड्डी, अर्जुन दास और प्रकाश राज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म ओजस गंभीरा (पवन कल्याण) नाम के एक गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दस साल के लापता होने के बाद एक अन्य अपराधी ओमी भाऊ (इमरान) को मारने के लिए मुंबई लौटता है।

Facebook



