श्रीनगर और गांदरबल में एसआईए की छापेमारी, ‘व्हाइट कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल की जांच जारी
श्रीनगर और गांदरबल में एसआईए की छापेमारी, ‘व्हाइट कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल की जांच जारी
श्रीनगर, पांच दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने ‘व्हाइट कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को श्रीनगर और गांदरबल जिलों में छापेमारी की। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
अधिकारियों के अनुसार, तड़के शुरू की गई छापेमारी की इन कार्रवाइयों के तहत मध्य कश्मीर के श्रीनगर और गांदरबल जिलों में कई स्थानों पर तलाशी ली गई। इनमें शहर के बटमालू इलाके के दियारवानी में तुफैल भट के आवास पर की गई छापेमारी भी शामिल है।
एसआईए ने भट को पिछले महीने ‘व्हाइट कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार किया था।
अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी इस मामले की जांच का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि ‘व्हाइट कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल से आशय चिकित्सकों सहित ऐसे पेशेवरों से है, जिन्हें कथित रूप से उग्र विचारधारा अपनाने के लिए उकसाया गया और वे 10 नवंबर को दिल्ली में हुए विस्फोट में कथित तौर पर संलिप्त पाए गए।
भाषा मनीषा संतोष
संतोष

Facebook



