Sidhu Moose Wala Murder case: सिद्धू मूसेवाला की हत्या केस में बड़ा खुलासा हुआ है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल, इस मर्डर केस में गिरफ्तार एक आरोपी ने पूछताछ में बड़ा दावा किया है। स्पेशल सेल से पूछताछ में आरोपी शाहरुख ने कुल 8 नाम बताए हैं, जिन पर उसने हत्यारों की मदद करने का आरोप लगाया है।
इसमें पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख के मैनेजर का नाम भी शामिल है। शाहरुख को गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू के मर्डर का काम सौंपा था। उन्होंने सिद्धू के मर्डर से पहले रेकी भी की थी।
READ MORE : हार्दिक पांड्या का ये कमाल देखकर मैदान में गईं पत्नी नताशा, वायरल वीडियो ने मचाई ‘तबाही’
sidhu moose wala murder case : गिरफ्तार आरोपी शाहरुख ने स्पेशल सेल को बताया कि सिद्धू मूसेवाला को मारने की सुपारी उसे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की ओर से दी गई थी। पहले भी सिद्धू को मारने की कोशिश की थी, लेकिन तब सुरक्षाकर्मियों को देखकर ये लौट गए थे। दावा किया जा रहा है कि सिद्धू के मर्डर में अब वही बोलेरो कार इस्तेमाल हुई है जिसे भोला और सोनू रेकी के दौरान इस्तेमाल करते थे। पूछताछ में कुल 8 नाम सामने आए हैं, जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों की मदद की। शाहरुख गोल्डी बराड़ से सिग्नल ऐप से बातचीत करता था। उसका फोन स्पेशल सेल ने जब्त किया है।
READ MORE : बड़ी खबर : यात्रीगण ध्यान दें, रेलवे ने 114 साल पुरानी व्यवस्था में किया बड़ा बदलाव
1. गोल्डी बराड़
2. लॉरेंस बिश्नोई
3. सचिन (मनकीरत औलख का मैनेजर)
4. जग्मू भगवानपुरिया
5. अमित काजला
6. सोनू काजल और बिट्टू
7. सतेंदर काला
8. अजय गिल