आज से बैन हो जाएंगे सिंगल यूज प्लास्टिक, बाजार निकलने से पहले रख लें अपने साथ ये सामान

आज से बैन हो जाएंगे सिंगल यूज प्लास्टिक ; Single use plastic will be banned from today, keep these items with you

  •  
  • Publish Date - July 1, 2022 / 09:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नई दिल्ली । Single use plastic will be banned : आज से सरकार ने देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने का फैसला किया है । सरकार के इस फैसले के बाद अब पैक्ड जूस, सॉफ्ट ड्रींक्स और डेयरी प्रोडक्टस बेचने और बनाने वाली बेवरेज कंपनियों को तगड़ा झटका दे दिया है,इस फैसले के बाद ये सारी कंपनियां प्लास्टिक पैक्ड अपने सामान की बिक्री नहीं कर पाएंगे ।अमूल जैसे बेवरेज कंपनियों ने सरकार को इस फैसले को थोड़ा आगे टालने को कहा गया था लेकिन सरकार इस मामले में कोई भी रियायत देने के मूड में नहीं दिख रही है, जिससे सभी बेवरेज कंपनियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है ।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more :  अचानक सुर्खियों में आई रिया चक्रवर्ती, फिल्मों से ज्यादा विवादों से रहा नाता, जाने देश का हर चौथा शख्स इनसे नफरत करने क्यों लगा था… 

क्या होती है सिंगल यूज प्लास्टिक ?

Single use plastic will be banned :  आपको बता दें कि सिंगल यूज प्लास्टिक का मतलब होता है ऐसी प्लास्टिक जिसका एक बार इस्तेमाल करने के बाद हम उसे फेंक देते हैं और जो रिसाइकिल भी नहीं हो सकती ।ज्यादातर इन प्लास्टिकों का इस्तेमाल के बाद इन्हें जला दिया जाता है या जमीन के नीचे दबा दिया जाता है जो कि पर्यावरण को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं ।

Read more : देवेंद्र फडणवीस के ऐलान करने से पहले तय हो गई थी शिंदे की ताजपोशी! तय योजना के मुताबिक हुए सारे काम

प्लास्टिक स्ट्रॉ पर निर्भर है बड़ा कारोबार

Single use plastic will be banned :  सरकार के प्लास्टिक के स्ट्रॉ पर बैन लगाने से बेवरेज कंपनियों के सामने सबसे बड़ी परेशानी ये है कि वे अपने पेय पदार्थ बिना स्ट्रॉ के बेचेंगे कैसे ? क्योंकि जितने भी पेय पदार्थ, ये कंपनियां बेंचती हैं चाहे वह दूध हो दही हो या फिर जूस सभी स्ट्रॉ के साथ लोगों को बेंची जाती है, अब जब प्लास्टिक के स्ट्रॉ पर सरकार ने बैन लगा दिया है तो सभी कंपनियों के लिेए सरदर्द बन गयी है ।

और भी है बड़ी खबरें…