एसआईआर विरोध प्रदर्शन: बंगाल के सीईओ के कार्यालय की सुरक्षा करेंगे केंद्रीय बल

एसआईआर विरोध प्रदर्शन: बंगाल के सीईओ के कार्यालय की सुरक्षा करेंगे केंद्रीय बल

एसआईआर विरोध प्रदर्शन: बंगाल के सीईओ के कार्यालय की सुरक्षा करेंगे केंद्रीय बल
Modified Date: December 18, 2025 / 09:55 pm IST
Published Date: December 18, 2025 9:55 pm IST

कोलकाता, 18 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय सशस्त्र बलों को पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय में तैनात किया जाएगा। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।

मतदाता सूचियों के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान सीईओ के कार्यालय के बाहर बार-बार विरोध प्रदर्शनों और झड़पों के बाद यह निर्णय लिया गया है।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया के दौरान कई बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) की मौत हो गयी थी, जिससे आक्रोश फैल गया और तनाव बढ़ गया।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह से सीईओ के कार्यालय की दूसरी और तीसरी मंजिल पर सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय बलों के कर्मियों द्वारा संभाल ली जाएगी।

भाषा

राखी पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में