निष्कासित कांग्रेस विधायक ममकूटाथिल के खिलाफ दूसरी यौन शोषण शिकायत की जांच के लिए एसआईटी गठित

निष्कासित कांग्रेस विधायक ममकूटाथिल के खिलाफ दूसरी यौन शोषण शिकायत की जांच के लिए एसआईटी गठित

  •  
  • Publish Date - December 5, 2025 / 12:13 PM IST,
    Updated On - December 5, 2025 / 12:13 PM IST

तिरुवनंतपुरम, पांच दिसंबर (भाषा) निष्कासित कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ दर्ज दूसरी यौन शोषण शिकायत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, एसआईटी का नेतृत्व पुलिस मुख्यालय में तैनात सहायक महानिरीक्षक जी पूंगुजली करेंगी। टीम में एक डीएसपी रैंक के अधिकारी और उप-निरीक्षक भी शामिल हैं।

दूसरी यौन शोषण शिकायत केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्राप्त हुई थी, जिसे बाद में राज्य पुलिस प्रमुख को भेजा गया। इसके बाद अपराध शाखा ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जांच अधिकारियों ने बताया कि ईमेल शिकायत में प्रेषक का केवल ईमेल आईडी ही दिया गया था, अन्य कोई संपर्क विवरण उपलब्ध नहीं था। जांच के हिस्से के रूप में विभाग ने शिकायतकर्ता को जवाब भेजकर उनसे संपर्क करने और बयान देने का अनुरोध किया है।

अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता ने विवाह का झूठा वादा कर यौन शोषण का आरोप लगाया है। हालांकि कथित घटना की तारीख और स्थान जैसी जानकारियां फिलहाल पुलिस के पास नहीं हैं।

अधिकारी ने कहा कि एसआईटी शिकायतकर्ता का पता लगाने और उनका बयान दर्ज करने का प्रयास करेगी, जो आगे की जांच के लिए महत्वपूर्ण है।

ममकूटाथिल को बृहस्पतिवार को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था, जब एक अन्य बलात्कार मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका को यहां की एक अदालत ने खारिज कर दिया था। पुलिस के अनुसार, वह वर्तमान में फरार है और केरल तथा पड़ोसी राज्यों में उसकी तलाश जारी है।

भाषा मनीषा संतोष

संतोष