गुरुग्राम में एसयूवी की टैक्सी से टक्कर में छह लोग घायल, चालक गिरफ्तार

Ads

गुरुग्राम में एसयूवी की टैक्सी से टक्कर में छह लोग घायल, चालक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 08:07 PM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 08:07 PM IST

गुरुग्राम, 23 जनवरी (भाषा) शहर में गोल्फ कोर्स रोड पर एक एमबीए छात्र ने गलत दिशा में अपनी एसयूवी चलाते हुए एक निजी कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रही टैक्सी को टक्कर मार दी, जिससे छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अपने दो दोस्तों के साथ वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया था।

दिल्ली के स्वरूप नगर निवासी विनोद कुमार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि मंगलवार देर रात वह जेनपैक्ट कंपनी के कर्मचारियों – मुताहिर हुसैन, अंकिता सेन गुप्ता, श्रेया कुमारी, शानू शर्मा और अंशिका कुमारी को लेकर डीएलएफ फेज तीन जा रहे थे।

कुमार ने अपनी शिकायत में कहा, ‘जब हम सेक्टर 54 स्थित ला लैगून सोसाइटी के पास गोल्फ कोर्स रोड पर पहुंचे, तो गलत दिशा से आ रही राजस्थान नंबर प्लेट वाली एक एसयूवी (फॉर्च्यूनर) ने मेरी कार को टक्कर मार दी और फिर डिवाइडर से जा टकराई। वाहन में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।’

पुलिस ने शुक्रवार को एमबीए के छात्र 23 वर्षीय राहुल को गिरफ्तार कर लिया। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि वह राजस्थान के झुंझुनू जिले का मूल निवासी है और वर्तमान में गुरुग्राम के सुशांत लोक, सेक्टर 57 में रहता है।

पूछताछ के दौरान राहुल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि फॉर्च्यूनर कार उसके पिता की है।

प्रवक्ता ने बताया कि जांच में सहयोग करने के बाद आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है जबकि आगे की जांच जारी है।

भाषा तान्या नरेश

नरेश