केंद्र ने पिछले 10 वर्षों में पूर्वोत्तर विकास के लिए 6.50 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया : सिंधिया

Ads

केंद्र ने पिछले 10 वर्षों में पूर्वोत्तर विकास के लिए 6.50 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया : सिंधिया

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 08:31 PM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 08:31 PM IST

अगरतला, 23 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में पूर्वोत्तर के विकास के लिए 6.50 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है।

सिंधिया ने अगरतला में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही, जहां उन्होंने पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डीओएनईआर) की 220 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का अनावरण किया।

सिंधिया ने कहा, ‘‘ मोदी सरकार ने इस क्षेत्र में क्रांति ला दी है। पिछले 10 वर्षों में सरकार ने पूर्वोत्तर में 6.50 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जिसमें प्रत्येक मंत्रालय के बजट का 10 प्रतिशत हिस्सा इस क्षेत्र के लिए आवंटित करने का निर्णय भी शामिल है।’’

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार त्रिपुरा को दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों का प्रवेश द्वार बनाना चाहती है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री इस क्षेत्र को देश के विकास का ‘केंद्र बिंदु’ बनाने का प्रयास कर रहे हैं।’’

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ने पिछले 10 वर्षों में त्रिपुरा के विकास पथ की भी सराहना की, जिसमें राज्य ने राष्ट्रीय दर से अधिक अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की है।

सिंधिया ने कहा, ‘‘ पहले त्रिपुरा में सालाना तीन-चार प्रतिशत की विकास दर दर्ज की जाती थी, लेकिन अब यह 10.50 से 11 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। ’’

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव