Gujrat Road Accident: डंपर से टक्कर के बाद बस के उड़े परखच्चे, मौके पर ही 6 यात्रियों की मौत, इतने लोगों की हालत गंभीर
डंपर से टक्कर के बाद बस के उड़े परखच्चे, मौके पर ही 6 यात्रियों की मौत, Six killed and 10 injured in collision between bus-dumper truck in Gujarat's Bhavnagar
Gujarat Road Accident News. File Photo
भावनगर: Gujrat Road Accident गुजरात के भावनगर जिले में एक राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक निजी बस और ‘डंपर’ ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई एवं लगभग 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Gujrat Road Accident पुलिस अधीक्षक हर्षद पटेल ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब छह बजे त्रपज गांव के पास हुई, जब बस भावनगर से महुवा की ओर जा रही थी। पटेल ने बताया कि बस ने डंपर को पीछे से टक्कर मार दी।
पुलिस अक्षीक्षक के अनुसार इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और आठ से दस अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं। अधिकारियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का दाहिना अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

Facebook



