हिमाचल प्रदेश में सिरमौर के एक घर में लगी आग, छह लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में सिरमौर के एक घर में लगी आग, छह लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 01:04 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 01:04 PM IST

शिमला, 15 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नौराधार क्षेत्र के एक गांव में भीषण आग लगने से छह लोगों की जलकर मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

संगड़ाह के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया कि घटना की शुरुआती जांच से ऐसा प्रतीत होता है कि आग बुधवार देर रात तलंगना गांव के एक घर के चूल्हे से लगी थी।

एसडीएम ने बताया कि तलंगना, संगड़ाह उपमंडल का एक दूरस्थ गांव है जो सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ नहीं है।

अधिकारी के मुताबिक, जब ग्रामीणों ने आग देखी और मौके पर मदद के लिए पहुंचे, तब तक आग के कारण भारी नुकसान हो चुका था।

एसडीएम ने बताया कि घटनास्थल से छह शव बरामद किए गए हैं। छह मृतकों में से दो को सिरमौर के राजगढ़ और अन्य चार को शिमला जिले के नर्वा क्षेत्र का बताया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मृतकों में घर के मालिक की बेटी और दामाद भी शामिल थे, जो ‘बोडा त्योहार’ मनाने आए थे।

बोडा त्योहार सिरमौर जिले में तीन लाख की आबादी वाले हट्टी जनजातीय समुदाय का सबसे बड़ा वार्षिक उत्सव है। इस उत्सव के दौरान विवाहित बेटियां अपने मायके आती हैं।

संगड़ाह उपमंडल में पिछले एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी बड़ी त्रासदी है। इससे पहले 10 जनवरी को एक बस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई थी और 52 लोग घायल हुए थे।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और प्रशासन को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

भाषा प्रचेता मनीषा वैभव

वैभव