Rajasthan Accident News Today: ट्राले से टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे, 6 लोगों की थम गई सांसें, हादसा देखकर कांप उठी लोगों की रूह
Rajasthan Accident News Today: ट्राले से टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे, 6 लोगों की थम गई सांसें, हादसा देखकर कांप ठी लोगों की रूह
Ambikapur Crime News/ Image Source: IBC24 File Photo
- सड़क हादसे में छह लोगों की मौत
- हादसा सिरोही जिले में हुआ
- तेज रफ्तार कार ट्रॉले से टकराई
जयपुर: Rajasthan Accident News Today राजस्थान के आबू रोड इलाके में बृहस्पतिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई व एक महिला घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Rajasthan Accident News Today पुलिस के अनुसार, यह हादसा सिरोही के किवरली गांव के पास तड़के लगभग तीन बजे तब हुआ जब एक तेज रफ्तार कार ट्रॉले से टकरा गई। माउंट आबू के क्षेत्राधिकारी गोमाराम ने बताया कि कार में सवार लोग जालोर जिले के एक गांव के रहने वाले थे और अहमदाबाद से लौट रहे थे। किवरली के पास कार ट्रोले में घुस गई। उन्होंने बताया कि कार में सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि दो की मौत अस्पताल में हुई।
गोमाराम ने बताया कि एक महिला का इलाज किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान नारायण प्रजापत, उनकी पत्नी पोशी देवी और बेटे दुष्यंत, चालक कालूराम, उनके बेटे यशराम और जयदीप के रूप में हुई है।

Facebook



