Power Grid Corporation Of India share price: पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर आज निवेशकों की कराएगा रिकवरी / Image Source: Symbolic
मुंबई: power grid corporation of india share price target 2025 पिछले करीब 1 महीने से लगातार गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर रौनक लौटते हुए दिखाई दे रही है। भारतीय शेयर बाजार पिछले दो कारोबारी दिनों में हरे निशान पर बंद हुआ। आज की बात करें तो घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है। निफ्टी ने करीब 100 अंकों से अधिक की उछाल पर कारोबार की शुरुआत की, लेकिन फिलहाल 30 पाइंट ऊपर चल रहा है। वहीं, सेंसेक्स भी 72 पाइंट उछाल पर कारोबार कर रहा है।
power grid corporation of india share price target 2025 ऐसे में पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर निवेशकों को आज मुनाफा दिला सकता है। पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले Power Grid Corporation Of India share price 0.04% ऊपर ₹265.00 पर ट्रेड कर रहा है। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर ₹265.00 से ₹265.00 के दायरे में ट्रेड कर रहा है। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने इस साल -14.35% और पिछले 5 दिनों में 3.38% का रिटर्न दिया है।
कंपनी का TTM P/E अनुपात 18.47 है, जबकि संबंधित क्षेत्र का P/E अनुपात 14.10 है। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया पर 21 विश्लेषकों ने अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें से 8 विश्लेषकों ने इसे ‘स्ट्रॉन्ग बाय’ रेटिंग दी है, 6 विश्लेषकों ने ‘बाय’ रेटिंग दी है और 5 विश्लेषकों ने इसे ‘सेल’ रेटिंग दी है। कंपनी ने अपनी पिछली तिमाही में ₹3,819.16 करोड़ का शुद्ध लाभ पोस्ट किया है।
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के लिस्टेड सहकर्मी में NTPC (0.98%), पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (0.04%), और अदानी पावर (0.58%) शामिल हैं। 31 दिसम्बर 2024 तक पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में म्यूचुअल फंड की होल्डिंग 12.11% थी, जो पिछले तिमाही से कम हुई है। 31 दिसम्बर 2024 तक एफआईआई होल्डिंग 28.11% थी, जो पिछले तिमाही से घटकर आई है।